2000 Rupee Notes: आरबीआई ने 2000 रुपये के नोटों के एक्सचेंज या डिपॉजिट पर लगाई रोक! इन दिन बंद रहेगी सुविधा
RBI Says: आरबीआई ने बताया कि अकाउंट्स के एनुअल क्लोजिंग में आरबीआई का ऑपरेशंस लगा रहेगा जिसके चलते 2000 रुपये के नोटों के एक्सचेंज या डिपाॉजिट की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी.
![2000 Rupee Notes: आरबीआई ने 2000 रुपये के नोटों के एक्सचेंज या डिपॉजिट पर लगाई रोक! इन दिन बंद रहेगी सुविधा ₹2000 banknotes exchange deposit will not be available on Monday April 01 2024 Says RBI 2000 Rupee Notes: आरबीआई ने 2000 रुपये के नोटों के एक्सचेंज या डिपॉजिट पर लगाई रोक! इन दिन बंद रहेगी सुविधा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/28/3208c2fd5f715ad55dcfb4282c9a43c51711638966710267_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
2000 Rupee Notes: बैंकिंग सेक्टर के रेग्यूलेटर भारतीय रिजर्व बैंक ने एलान किया है कि नए वित्त वर्ष 2024-25 के पहले दिन एक अप्रैल 2024 को 2000 रुपये के नोट के एक्सचेंज या डिपॉजिट की फैसिलिटी उसके रीजनल ऑफिसेज में उपलब्ध नहीं होगी. आरबीआई ने बयान जारी कर कहा कि एक अप्रैल 2024 को उसके 19 इश्यू ऑफिसेज अनुअल क्लोजिंग ऑफ अकाउंट्स के ऑपरेशंस में जुटे रहेंगे जिसके चलते 2000 रुपये के नोट को उस दिन डिपॉजिट या एक्सचेंज नहीं किया जा सकेगा. आरबीआई ने कहा कि 2 अप्रैल 2024 से 2000 रुपये के नोटों को डिपॉजिट या एक्सचेंज किया जा सकेगा.
2000 रुपये के नोटों के एक्सचेंज और डिपॉजिट को लेकर 28 मार्च 2024 को भारतीय रिजर्व बैंक ने एक बयान जारी किया है. इस घोषणा में आरबीआई ने बताया कि सोमवार 1 अप्रेल 2024 को बारतीय रिजर्व बैंक के इश्यू ऑफिसेज पर 2000 रुपये के नोटों के एक्सचेंज या डिपॉजिट की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी. आरबीआई ने बताया कि अकाउंट्स के एनुअल क्लोजिंग में आरबीआई का ऑपरेशंस जुड़ा होगा जिसके चलते 2000 रुपये के नोटों के एक्सचेंज या डिपाॉजिट की सुविधा उस दिन उपलब्ध नहीं होगी.
Exchange / Deposit facility of ₹2000 banknotes at RBI – Non-availability on Monday, April 01, 2024https://t.co/KrgvauGJl4
— ReserveBankOfIndia (@RBI) March 28, 2024
इससे पहले एक मार्च 2024 को भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया था कि 2000 रुपये के नोटों को सर्कुलेशन से वापस लेने के फैसले के बाद अब तक कुल 97.62 फीसदी 2000 रुपये के नोट रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के पास लौट आए हैं. आरबीआई ने 19 मई 2023 को एक अप्रत्याशित ऐलान में देश से 2000 रुपये के नोट वापस लेने का एलान किया था.
आरबीआई ने 2000 रुपये के नोटों को सर्कुलेशन से वापस लेते हुए कहा था कि 19 मई 2023 को देश में 3.56 लाख करोड़ रुपये के 2000 रुपये के नोट सर्कुलेशन मे थे. 29 फरवरी 2024 तक ये आंकड़ा गिरकर 8470 करोड़ रुपये पर आ गया है यानी 2000 रुपये के कुल नोटों में से 97.62 फीसदी नोट आरबीआई के पास वापस आ चुके हैं. आरबीआई ने साफ किया है कि 2000 रुपये के नोट लीगल टेंडर बने रहेंगे. इन नोटों को आरबीआई ने सिर्फ सर्कुलेशन से बाहर किया है.
आरबीआई ने 2000 के नोटों को बदलने की फैसिलिटी 30 सितंबर 2023 तक बैंकों में दी थी, हालांकि इसके बाद भी कई लोग 2000 रुपये के नोट लौटाने से रह गए थे. इसको देखते हुए आरबीआई ने 7 अक्टूबर तक इन्हें लौटाने की डेडलाइन बढ़ाई थी और इसके बाद 09 अक्टूबर, 2023 से, RBI के इश्यू ऑफिसेज में 2000 के बैंक नोट को डिपॉजिट या एक्सचेंज किया जा सकता है. इसके अलावा लोग देश के किसी भी पोस्ट ऑफिस से इंडिया पोस्ट के जरिए आरबीआई के किसी भी इश्यू ऑफिसेज को 2000 के नोट भेज कर अपने बैंक खातों में रकम क्रेडिट कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)