2000 Rupee Notes: भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) को 2000 रुपये के नोट (2000 Rupee Note) को सर्कुलेशन (Circulation) से वापस लिए 14 महीने से ज्यादा हो चुके हैं इसके बावजूद 7409 करोड़ रुपये के वैल्यू के बराबर 2000 रुपये के नोट का बैकिंग सिस्टम (Banking System) में लौटना अभी बाकी है. आरबीआई (RBI) ने 2000 रुपये के नोटों की वापसी का स्टेटस जारी किया है जिसमें ये जानकारी सामने निकलकर आई है.
भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया कि 19 मई 2023 को जिस दिन 2000 रुपये के नोट को वापस लेने का एलान किया गया उस दिन 3.56 लाख करोड़ रुपये के नोट सर्कुलेशन में मौजूद थे. 31 जुलाई 2024 तक 2000 रुपये के सर्कुलेशन में नोटों का वैल्यू घटकर 7409 करोड़ रुपये रह गया है. यानि 97.92 फीसदी नोट जो सर्कुलेशन में वो आरबीआई के पास वापस आ चुका है. कुल 3.48 लाख करोड़ रुपये वैल्यू के बराबर 2000 रुपये के नोट बैंकिंग सिस्टम में जा किया जा चुका है. लेकिन सर्कुलेशन में मौजूद कुल नोटों में से अभी 2.08 फीसदी नोटों का लौटना अभी बाकी है.
भारतीय रिजर्व बैंक के इश्यू ऑफिस (RBI Issue Offices) में अभी भी 2000 रुपये के नोटों को व्यक्तियों (Individuals) या इकाईयों (Entities) से स्वीकार किया जा रहा है जिसे सीधे बैंक अकाउंट में डिपॉजिट किया जा रहा है. कई लोग पोस्ट ऑफिस (Post Office) के माध्यम से भी इंडिया पोस्ट (India Post) के जरिए 2000 रुपये के नोट आरबीआई के इश्यू ऑफिस में उनके बैंक खाते में जमा करने के लिए भेज रहे हैं. 2000 रुपये के नोटों को जमा करने के लिए आरबीआई के इश्यू ऑफिस आने की आवश्यकता नहीं है. आरबीआई ने बताया कि 2000 रुपये का लीगल टेंडर (Legal Tender) बना हुआ है.
9 मई, 2023 को आरबीआई ने 2,000 रुपये के नोट को वापस लेने का ऐलान किया था. तब आरबीआई की ओर से कहा गया था कि क्लीन नोट पॉलिसी के तहत आरबीआई ने 2000 रुपये के नोट्स को सर्कुलेशन से वापस लेने का फैसला किया है.