2000 Rupee Note: 2000 रुपये के नोट के सर्कुलेशन से वापस लेने के अभियान की आज 23 मई 2023 से शुरुआत हो गई. लेकिन एनसीआर में पहले दिन अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला है. नोट जमा या एक्सचेंज करने वालों में पूरी प्रक्रिया को लेकर भ्रम की स्थिति बनी रही. 2000 रुपये के नोट एक्सचेंज कराने के लिए बैंक पहुंचे लोगों ने शिकायत किया कि बैंक नोट बदलने की जगह उन्हें खातों में जमा करने का दबाव बना रहे हैं. कुछ लोगों ने कहा कि बैंक नोट जमा करने के दौरान पहचान पत्र की भी मांग कर रहे हैं जबकि मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि इसकी कोई जरूरत नहीं है. 

Continues below advertisement


दिल्ली एनसीआर में कमर्शियल बैंकों के शाखाओं पर हालांकि सुबह ज्यादा भीड़ नहीं थी, लेकिन बाद में लंबी कतारें दिखाई देने लगीं. इस दौरान बुजुर्ग नागरिकों के बीच खासतौर से चिंता देखने को मिली. दिल्ली में चल रही भीषण गर्मी ने स्थिति को और खराब कर दिया. खासतौर से बुजुर्गों को परेशानी हुई और उन्होंने घंटों इंतजार करने की शिकायत की. कई ग्राहकों ने बैंकों की सुविधाओं को लेकर असंतोष जताया. 


पंजाब नेशनल बैंक की लाजपत नगर शाखा में लोगों और कर्मचारियों के बीच तीखी नोकझोंक हुई. कतार में लगीं शिवानी गुप्ता ने कहा, बैंक अधिकारियों को इससे होने वाली भारी असुविधा का अनुमान पहले से ही लगा लेना चाहिए था. इस चिलचिलाती गर्मी में खड़े रहना हम पर भारी पड़ रहा है, खासकर बुजुर्गों को सबसे ज्यादा दिक्कतें आ रही है. एक रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी राजेंद्र सिंह ने कहा, कुछ लोगों से कहा जा रहा है कि नोट बदलने की जगह उन्हें खातों में जमा करें. इससे लोग ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. कतार में खड़े दूसरे ग्राहकों ने कहा कि, बैंकों को इस स्थिति के लिए बेहतर तरीके से तैयार रहना चाहिए था. उन्हें 2,000 रुपये के नोटों को जमा करने के लिए कहने के बजाय बदलने के लिए उचित व्यवस्था करनी चाहिए थी. 


संसद मार्ग पर स्थित आरबीआई भवन के बाहर तैनात एक सुरक्षा गार्ड ने कहा, करीब 25 लोग अपने 2,000 रुपये के नोट बदलने के लिए अब तक आए हैं. यहां व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है. पेट्रोल पंपों पर 2,000 रुपये के नोट का इस्तेमाल करने की कोशिश में भी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.  


आरबीआई के आदेश के मुताबिक 2000 रुपये के नोटों को बदलने या जमा करने की सुविधा 30 सितंबर तक उपलब्ध होगी, लेकिन पहले दिन ही बड़ी संख्या में लोग बैंकों में नोट बदलने या डिपॉजिट करने आ गए.  इस बीच आरबीआई ने बैंकों को सलाह दी है कि वे 2,000 रुपये का नोट बदलने या जमा करने आए लोगों को धूप के बचाने के लिए ‘शेड’ का इंतजाम करें. साथ ही कतार में लगे लोगों के लिए पीने के पानी की भी व्यवस्था की जाए. एक तो नोट जमा या एक्सचेंज करने का दबाव उसपर से गर्मी ने मुसीबतें और बढ़ा दी है. 


ये भी पढ़ें 


Adani Group Stocks: अडानी पोर्ट के स्टॉक ने हिंडनबर्ग से हुए नुकसान की कर ली भरपाई, ग्रुप का मार्केट कैप 11 लाख करोड़ रुपये छूने के कगार पर