Maruti Suzuki Grand Vitara: लॉन्चिंग से पहले मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की बुक हुईं 53 हजार कार, जानिए क्या है खास
भारत की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की नई कार Grand Vitara को लेकर ग्राहकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.
2022 Maruti Suzuki Grand Vitara Gets 53,000 Bookings: देश में मारुती सुजुकी (Maruti Suzuki) के चाहने वालो को कमी नहीं है. सबसे ज्यादा Maruti की कार की डिमांड पूरे सालभर बनी रहती है, उसके दीवाने पूरे देशभर में है. अगर आप भी कारों का शौक रखते है, तो ये खबर आपको जरूर पढ़नी चाहिए. मारुती सुजुकी ने एक फिर कार बाजार में अपनी धाक जमा ली है.
जुलाई में हुआ ग्लोबल डेब्यू
भारत की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) की नई कार Grand Vitara को लेकर ग्राहकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. इस साल जुलाई में मिड-साइज़ SUV ने भारत में ग्लोबल डेब्यू किया था.
53,000 से अधिक बुकिंग
आपको बता दे कि Grand Vitara की प्री-बुकिंग 11 जुलाई 2022 से शुरू हो गई थी. वही इसकी आधिकारिक तौर पर लॉन्च से पहले ही 53,000 से अधिक बुकिंग हो चुकी है. नई 2022 मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की कीमतों की घोषणा इस महीने के अंत में होने की उम्मीद है.
देखें कार में क्या है खास
ग्रैंड विटारा के लिए अब तक प्राप्त कुल 53,000 बुकिंग में से लगभग 22,000 खरीदारों ने एसयूवी की स्ट्रांग हाइब्रिड वेरिएंट का विकल्प चुना है, जो कि इसकी लोकप्रियता को दिखाता है. मारुति सुजुकी के पोर्टफोलियो में ग्रैंड विटारा फ्लैगशिप एसयूवी होगी.
दो इंजन मिलेगा विकल्प
आपको बता दे कि टोयोटा अर्बन (Toyota Urban) Cruiser Hyryder के साथ अपने प्लेटफॉर्म और पावरट्रेन को साझा करते हुए, ग्रैंड विटारा को दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा. इसमें ई-सीवीटी के साथ स्ट्रांग हाइब्रिड टेक वाला नया 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा. दूसरी मिल 1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल मोटर होगी जो XL6 और Ertiga को भी पावर देती है.
क्या है माइलेज
इस कार का इंजन 5-स्पीड एमटी और 6-स्पीड एटी के साथ आपको मिलेगा. इसके मैनुअल वेरिएंट में ऑप्शनल AWD भी मिलेगा. इसमें 27.97 किमी/लीटर तक के ARAI माइलेज का दावा किया गया है, जिसके साथ ग्रैंड विटारा भारत की सबसे अधिक फ्यूल एफिशिएंट एसयूवी है. मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की कीमतों की घोषणा इस महीने के अंत में होगी. इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 9.50 लाख रुपये से 18 लाख रुपये तक रहने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें
Adani Group Stocks: शेयर बाजार में गिरावट, पर अदाणी समूह के सभी शेयर बने रॉकेट!