2025 में शेयर बाजार कब-कब रहेगा बंद, जानें सारी छुट्टियों की लिस्ट एक साथ
Stock Market Holiday list: अगले साल किन-किन त्योहारों, जयंती और राष्ट्रीय अवकाश पर शेयर बाजार बंद रहने वाला है, ये आप यहां जान सकते हैं.
Stock Market Holiday list: नया साल 2025 दस्तक दे रहा है और 15 दिनों बाद नए साल का आगाज हो जाएगा. ऐसे में तमाम तरह की नई अवकाश सूची के आने का सिलसिला जारी है जिसमें बैंक हॉलिडे से लेकर त्योहारों की सूची वगैरह प्रमुख हैं. आप अगर निवेश में रुचि रखते हैं तो शेयर बाजार में आने वाली अगले साल की छुट्टियों के बारे में जानना चाहते होंगे. आपकी ये जानकारी लेने की इच्छा को यहां पूरा किया जा रहा है और अगले साल किन-किन त्योहारों, जयंती और राष्ट्रीय अवकाश पर शेयर बाजार बंद रहने वाला है, ये आप यहां जान सकते हैं.
जनवरी में गणतंत्र दिवस के साथ एक और स्पेशल छुट्टी
26 जनवरी को देश में गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रीय अवकाश रहेगा और ये दिन रविवार का होने वाला है. जनवरी में एक ही शेयर बाजार अवकाश है और वह भी रविवार के दिन पड़ रहा है.
फरवरी में शेयर बाजार अवकाश
फरवरी में 26 फरवरी बुधवार को महाशिवरात्रि के अवकाश के मौके पर शेयर बाजार बंद रहेंगे.
मार्च में स्टॉक मार्केट हॉलिडे
14 मार्च बुधवार को होली के त्योहार के उपलक्ष्य में स्टॉक मार्केट में छुट्टी रहेगी.
31 मार्च सोमवार को दिन ईद-उल-फितर (रमजान ईद) के उपलक्ष्य में शेयर बाजार बंद रहेगा.
अप्रैल के स्टॉक मार्केट अवकाश
10 अप्रैल को गुरुवार के दिन श्री महावीर जयंती के मौके पर शेयर बाजार बंद रहेगा.
14 अप्रैल को सोमवार के दिन डॉ बाबा साहेब अंबेडकर जयंती के मौके पर शेयर बाजार बंद रहेगा.
मई में शेयर बाजार अवकाश
1 मई बुधवार को महाराष्ट्र दिवस के उपलक्ष्य में शेयर बाजार अवकाश रहेगा.
जून-जुलाई में शेयर बाजार में किसी पर्व के उपलक्ष्य में छुट्टी नहीं है.
अगस्त में शेयर बाजार अवकाश
15 अगस्त शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शेयर बाजार बंद रहेगा
27 अगस्त बुधवार को बुधवार के दिन गणेश चतुर्थी के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहेगा.
सितंबर में शेयर बाजार में वीकली हॉलिडे के अलावा कोई एक्स्ट्रा अवकाश नहीं है.
अक्टूबर में शेयर बाजार अवकाश
2 अक्टूबर गुरुवार को गांधी जयंती के चलते शेयर बाजार में अवकाश रहेगा.
21 अक्टूबर मंगलवार के दिन दिवाली के लक्ष्मी पूजन के दिन शेयर बाजार में अवकाश रहेगा.
22 अक्टूबर को बुधवार के दिवाली-बलि प्रतिपदा के दिन शेयर बाजार बंद रहेगा.
नवंबर में शेयर बाजार अवकाश
5 नवंबर को बुधवार के दिन प्रकाश गुरुपर्ब (श्री गुरु नानक देव) के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहेगा.
दिसंबर में शेयर बाजार अवकाश
दिसंबर में शेयर बाजार का अवकाश 25 दिसंबर क्रिसमस के दिन रहेगा और इस दिन गुरुवार पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें
Bank Charge: इस बैंक ने अकाउंट से जुड़े कुछ चार्ज बदले, पहले के मुकाबले अब देना होगा ऐसा नया शुल्क