Bank Update: घर बैठे SBI की 24x7 बैंकिंग सर्विस शुरू, सिर्फ एक कॉल की होगी दूरी
SBI ने अपने ग्राहकों को 24x7 बैंकिंग सर्विस देने के लिए कॉन्टेक्ट सेंटर सर्विस की शुरूआत की है. आपको दो नंबर 1800-1234 और 1800-2100 याद रखने होंगे.
![Bank Update: घर बैठे SBI की 24x7 बैंकिंग सर्विस शुरू, सिर्फ एक कॉल की होगी दूरी 24x7 banking service of SBI started sitting at home distance of only one call will be Bank Update: घर बैठे SBI की 24x7 बैंकिंग सर्विस शुरू, सिर्फ एक कॉल की होगी दूरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/03/fb4f1ab0b32dac435f640aaa64f5e6c9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
SBI Bank Update: देश के सबसे बड़ी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने कस्टमर्स के भरोसे को जीतने के लिए 24x7 बैंकिंग सर्विस की शुरूआत की है. आपको बता दें कि अगर आप SBI बैंक का खाता इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके काम की साबित होगी. SBI ने अपने ग्राहकों को फोन पर लगभग सभी बैंकिंग सर्विस देने के लिए एक टोल-फ्री नंबर जारी कर दिया है. इस नंबर के जरिये आपकी बैंक अकाउंट से जुड़ी कई तरह की समस्याओं का समाधान घर बैठे हो जाएगा.
एसबीआई कॉन्टेक्ट सेंटर सर्विस
एसबीआई ने अपने ग्राहकों को 24x7 बैंकिंग सर्विस देने के लिए कॉन्टेक्ट सेंटर सर्विस शुरूआत की है. आपको बस आसान से दो नंबर 1800-1234 और 1800-2100 याद रखने होंगे. जिन पर कॉल करके आप कभी भी और कहीं भी SBI खाते से जुड़े सवालो के जवाब ले सकते हैं. इन नंबर पर कॉल करके आप इन बैंकिंग सर्विस का फायदा उठा सकते हैं.
ये मिलेगी सुविधा
इन फोन नंबरों पर कॉल करके आप अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस, आखिरी 5 लेनदारी की जानकारी, ATM कार्ड को ब्लॉक कराने जैसे काम आसानी से कर सकते हैं. इसके अलावा ATM कार्ड ब्लॉक कराने के बाद नए कार्ड के लिए रिक्वेस्ट भी दर्ज करा सकते हैं. इतना ही नहीं इन नंबरों पर आप ATM कार्ड का डिस्पैच स्टेटस भी पता कर सकते हैं, साथ ही चेक बुक का डिस्पैच स्टेटस जान सकते हैं. TDS से जुड़ी जानकारी और ब्याज की डिटेल्स इन नंबर पर पता की जा सकती है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)