Bank Strike: क्या 27 जून को होने वाली है देश के बैंकों में हड़ताल? क्या 3 दिन बंद रहेंगे बैंक-जानें
Bank Strike: आईबीए 1 जुलाई से बातचीत शुरू करने के लिए सहमत हो गया है जिसके बाद बैंक यूनियनों ने 27 जून की हड़ताल टाल दी है. इससे आम आदमी को राहत मिलेगी.
Bank Strike: अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (एआईबीईए) के एक शीर्ष नेता ने कहा कि यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) ने 27 जून की हड़ताल को टाल दिया है. यूएफबीयू कई बैंक यूनियनों की एक संस्था है. इसका अर्थ है कि अब बैंकों में प्रस्तावित 27 जून यानी सोमवार की हड़ताल नहीं होगी.
तीन दिन बंद नहीं रहेंगे बैंक
इस हड़ताल के टलने से आम लोगों को राहत मिलेगी क्योंकि माना जा रहा था कि चौथा शनिवार और साप्ताहिक रविवार की छुट्टी के बाद बैंक हड़ताल होने से तीन दिन देश के बैंक बंद रहने वाले थे. अब जब ये बैंक स्ट्राइक टल गई है तो सोमवार यानी 27 जून को देश के बैकों में सामान्य रूप से कामकाज होगा.
एआईबीईए के महासचिव, सी.एच. वेंकटचलम ने कहा, "इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (आईबीए) ने यूएफबीयू को सूचित किया है कि उसने 1 जुलाई, 2022 को मुंबई में सभी शेष मुद्दों पर बातचीत शुरू करने का फैसला किया है." उन्होंने कहा कि एक जुलाई से शुरू हुई वार्ता को देखते हुए 27 जून को प्रस्तावित अखिल भारतीय हड़ताल को टाल दिया गया है.
वेंकटचलम ने कहा, "शेष मुद्दे बैंकरों के लिए पांच दिवसीय सप्ताह, शारीरिक रूप से विकलांग कर्मचारियों के लिए वाहन भत्ते में वृद्धि, शाखाओं में एक समान बैंकिंग घंटे, चिकित्सा बीमा और कर्मचारी कल्याण योजनाओं में सुधार, पूर्व सैनिकों के कर्मचारियों को फिट करने, केंद्र सरकार के कर्मचारियों को, पूर्वोत्तर राज्यों और अन्य में विशेष भत्ता, पेंशन नियमों में सुधार के रूप में दिए गए हैं."
ये भी पढ़ें
How to get Loan: जब बैंक ना दें कर्ज तो ये प्लेटफॉर्म आपको देंगे Easy Loan
Pakistan Imposes Super Tax: पाकिस्तान ने उद्योगों पर लगाया 10% सुपर टैक्स, शेयर बाजार हुआ क्रैश