e-shram Card Benefits : देशभर के करीब 28 करोड़ लोगो ने ई-श्रम पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया हैं. इस योजना का लाभ उठाने के लिए असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को ई-श्रम (e-shram) की आधिकारिक वेबसाइट eshram.gov.in पर जाकर रजिस्‍ट्रेशन करना पड़ता हैं. असंगठित क्षेत्र में काम करने वाला कोई भी भारतीय नागरिक जिसकी उम्र 16 से 59 वर्ष के बीच है, वह इस योजना में खुद को पंजीकृत करा सकता है. आपको बता दे कि सरकार ने असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूर वर्ग के लोगों को आर्थिक सुरक्षा देने के लिए 2020 में ई-श्रम कार्ड की शुरुआत की थी. 


ये लोग कर सकते हैं रजिस्‍ट्रेशन 
e-shram Card के लिए असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों में दुकान का नौकर / सेल्समैन / हेल्पर, ऑटो चालक, ड्राइवर, पंचर बनाने वाला, चरवाहा, डेयरी वाले, सभी पशुपालक, पेपर हॉकर, जोमैटो व स्विगी के डिलीवरी बॉय, अमेज़न फ्लिपकार्ट के डिलीवरी बॉय, ईंट भठ्ठे पर काम करने वाले मजदूरो को शामिल किया गया हैं. ये सभी लोग e-shram Card बनवा सकते हैं.


ये हैं फायदे
ई-श्रम पोर्टल (e-shram portal) पर रजिस्टर्ड असंगठित क्षेत्र के श्रमिक को 2 लाख रुपये का एक्सीडेंट बीमा कवर मिलता है. अगर मजदूर की किसी हादसे में मृत्यु होने पर उसके परिजनों को 2 लाख रुपये की राशि दी जाएगी. अगर श्रमिक आंशिक रूप से विकलांग होता है, तो उसे 1 लाख रुपये की सहायता मिलती है.


इन योजनाओं का ले लाभ 
e-shram Card के श्रमिक को प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (Shram Yogi Mandhan Yojana), स्वरोजगार करने वालों के लिए राष्ट्रीय पेंशन योजना (National Pension Scheme), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (Jeevan Jyoti Bima Yojana), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता योजना, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजनाओं का लाभ भी मिलता है.


ये भी पढ़े:


Credit Card Rules: क्या आप Credit Card का इस्तेमाल करते हैं? अगर हां तो जरूर जानें ये नियम


Vistara Airlines: ड्रीमलाइनर एयरक्राफ्ट के साथ इंटरनेशनल फ्लाइट बढ़ाएगी Vistara, ये उठाये कदम