Online Gaming Companies Stocks: जीएसटी काउंसिल ने ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री के लिए 28 फीसदी जीएसटी का ऐलान क्या किया, भारतीय शेयर बाजार में ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों के शेयरों में जोरदार गिरावट देखने को मिल रही है. भारतीय ऑनलाइन गेमिंग फर्म्स नजारा टैक्नोलॉजीस, ऑनमोबाइल ग्लोबल और डेल्टा कॉर्प में तेज गिरावट दर्ज की गई है. बुधवार को शेयर बाजार में इन ऑनलाइन गेमिंग फर्म्स के शेयरों में जबरदस्त गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है.


क्या कहते हैं गेमिंग इंडस्ट्री के जानकार


वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने कल जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद कहा कि इस फैसले को राज्यों के साथ बातचीत के बाद लिया गया है और सरकार की गेमिंग इंडस्ट्री को नुकसान पहुंचाने की कोई मंशा नहीं है. इसके बावजूद गेमिंग इंडस्ट्री के कई प्रतिनिधियों का कहना है कि ये 28 फीसदी जीएसटी कंपनियों की कमाई को खा जाएगा.


जानिए नजारा टेक्नोलॉजीस ने क्या कहा


नजारा टेक्नोलॉजीस ने कहा है कि ये 28 फीसदी टैक्स केवल कंपनी के स्किल बेस्ड रियल मनी गेमिंग सेगमेंट पर लागू होगा. ये उनके वित्त वर्ष 2023 के कुल कंसोलिडेटेड राजस्व का 5.2 फीसदी योगदान देता है. कंपनी ने ये भी कहा कि इसने टैक्स बढ़ने के फैसले का कंपनी पर क्या असर होगा, इसका अनुमान लगा लिया है.


किस कंपनी में कितनी है गिरावट


नजारा टेक्नोलॉजीस के शेयर 14.2 फीसदी की गिरावट के साथ दिखाई दे रहे थे और फिलहाल 677.50 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे हैं. ऑनमोबाइल ग्लोबल के शेयर 8.9 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे और इस समय 76.40 रुपये प्रति शेयर के पर दिखाई दे रहे हैं. सबसे ज्यादा 22.70 फीसदी की गिरावट डेल्टा कॉर्प के शेयरों में देखी जा रही है और ये 190.70 रुपये प्रति शेयर के रेट पर है. हालांकि इस साल में अब तक नजारा टेक्नोलॉजीज में 21.6 फीसदी और डेल्टा कॉर्प में 15.9 फीसदी की उछाल देखी गई थी पर आज की गिरावट में इनकी तेजी हवा हो गई है.


ये भी पढ़ें


Gold Silver Rate: इस शहर में 60,000 रुपये तक पहुंचा सोने का भाव, जानिए आपकी सिटी में क्या हैं गोल्ड रेट्स