(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Coronavirus Impact: भारतीय एविएशन सेक्टर में 29 लाख से ज्यादा नौकरियों पर खतरा- IATA
आईएटीए ने भारत के बारे में कहा कि महामारी के चलते देश के विमानन क्षेत्र और उस पर निर्भर उद्योगों में 29 लाख से ज्यादा नौकरियों के खतरे में पड़ने की आशंका है.
नई दिल्लीः एक ग्लोबल एविएशन कॉर्पोरेशन ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी के चलते भारतीय एविएशन सेक्टर और उस पर निर्भर उद्योगों में 29 लाख नौकरियों के जोखिम में पड़ने की आशंका है. कोरोना वायरस संक्रमण के प्रकोप को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान तीन मई तक पूरे देश में कमर्शियल उड़ान सेवाएं सस्पेंड की हुई हैं.
अंतरराष्ट्रीय वायु परिवहन संघ (आईएटीए) ने कहा कि उसके ताजा अनुमानों के मुताबिक एशिया पैसिफिक रीजन में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप बढ़ने के साथ ही भारत इससे बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. संस्था ने कहा कि महामारी और लॉकडाउन ने आर्थिक गतिविधियों को काफी प्रभावित किया है, जिसमें सबसे अधिक असर एविएशन और टूरिज्म पर पड़ा है.
आईएटीए ने भारत के बारे में कहा कि महामारी के चलते देश के एविएशन सेक्टर और उस पर निर्भर उद्योगों में 29,32,900 नौकरियों के खतरे में पड़ने की आशंका है.
संघ ने कहा कि भारतीय बाजार से ऑपरेशनल कई एयरलाइंस कंपनियों के रेवेन्यू में 85,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का असर होगा और 2019 के मुकाबले पैसेंजर इनकम में कमी होगी.
बता दें कि आईएटीए करीब 290 एयरलाइंस कंपनियों का समूह है, जिसमें एयर इंडिया, विस्तारा, इंडिगो और स्पाइसजेट शामिल हैं.