2000 Rupee Note Exchange: शुक्रवार शाम को भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने यह ऐलान कर दिया कि वह भारत के सबसे उच्च बड़ी मुद्रा यानी 2000 रुपये के नोट को वापस ले रहा है. ध्यान देने वाली बात ये है कि साल 2016 की नोटबंदी के बाद 2000 रुपये के नोट को आरबीआई (RBI) द्वारा जारी किया गया था, जिसे अब वापस लेने का फैसला किया गया है. रिजर्व बैंक ने जानकारी दी है कि वह 23 मई, 2023 से 30 सितंबर, 2023 के बीच बैंकों में जाकर 2000 रुपये के नोट बदल (2000 Rupee Exchange) सकते हैं. इसके साथ ही 30 सितंबर तक यह नोट चलन में रहेंगे और कोई भी इसे लेने से मना नहीं कर सकता है.
बैंकों में जाकर बदले नोट
रिजर्व बैंक ने लोगों से कहा है कि वह अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर 2000 रुपये के नोट जमा या बदल सकते हैं. अपनी आधिकारिक नोट में कहा है कि लोग बैंक में जाकर एक बार में 20,000 रुपये तक के 2000 के नोट बदल सकते हैं. बैंकों के अलावा आरबीआई के 19 रीजनल ऑफिस (Regional Offices) में भी जाकर 2000 रुपये के नोट को बदला जा सकता है. इस काम को लोगों को 30 सितंबर, 2023 तक पूरा करना आवश्यक है. हम आपको 2000 रुपये के नोट बदले का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बता रहे हैं.
इस तरह 2000 रुपये के नोट बदले
1. अगर आपके पास भी 2000 रुपये के नोट हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप आसानी से इस नोट को किसी भी बैंक में जाकर बदल सकते हैं.
2. 23 मई से आप किसी भी बैंक में जाकर 2000 रुपये के नोट बदल सकते हैं.
3. सबसे पहले आप अपने बैंक में जाए और नोट बदलने के काउंटर पर पहुंचे.
4. वहां जाकर आपको नोट एक्सचेंज करने के लिए एक स्लीप भरना होगा.
5. इसमें फॉर्म में आपको टेंडर का नाम, आधार नंबर दर्ज करना होगा.
6. आधार के अलावा आप ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट और NREGA कार्ड को भी बतौर आईडी जमा कर सकते हैं.
7. इसके साथ ही आपको यह भी जानकारी देनी होगी कि आपके पास कितने 2000 रुपये का नोट है,
8. इसके साथ ही नोट की कुल वैल्यू (अधिकतम 20,000) तक बदला जा सकता है.
9. नोट बदलने के बाद आपको फॉर्म साइन करके जमा करना होगा.
10. फॉर्म जमा करते वक्त जगह और डेट बिल्कुल सही दर्ज करें.
बैंक को दी गई गाइडलाइन
रिजर्व बैंक ने बैंकों को ग्राहकों की सुविधा के लिए स्पेशल गाइडलाइन जारी की है. इसके मुताबिक हर ब्रांच में 2000 रुपये के नोट बदलने के लिए अलग से काउंटर होना आवश्यक है. अगर किसी व्यक्ति के पास बैंक खाता नहीं भी है तो भी वह बैंक में जाकर अपना 2000 रुपये बदल सकता है. बैंक उन ग्राहकों के नोट बदलने से मना नहीं कर सकते हैं. इसके साथ ही 2000 का नोट बदलने के लिए आपको किसी तरह का शुल्क नहीं देना होगा.
ये भी पढ़ें-