डिजी भुगतान: 3.81 लाख ग्राहक, 21,000 व्यापारियों ने जीते 61 करोड़ रुपये

नई दिल्ली: नीति आयोग के ‘लकी ड्रा योजना’ में 3.81 लाख ग्राहक और 21,000 व्यापारियों को विजेता घोषित किया गया है. ग्राहकों के लिये लकी ग्राहक योजना और व्यापारियों के लिये डिजि-धन व्यापार योजना शुरू की गयी है. आयोग ने एक बयान में कहा कि 60.0 करोड़ रुपये की कीमत के इनाम के लिये लकी ग्राहक योजना (एलजीवाई) के तहत 3.81 लाख ग्राहकों और डिजि-धन व्यापार योजना (डीवीवाई) के अंतर्गत 21,000 व्यापारी विजेताओं की घोषणा 24 डिजि-धन मेला में की गयी. यह मेला देश भर में दैनिक के साथ साप्ताहिक आधार पर आयोजित किया जा रहा है.
महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और कर्नाटक शीर्ष पांच राज्य हैं जहां से सर्वाधिक विजेता हैं. बयान के मुताबिक महिला और पुरूष दोनों इस में एक्टिव रूप से भाग ले रहे हैं और ज्यादातर विजेता 21 से 30 साल के उम्र के हैं. दोनों योजना की शुरूआत 25 दिसंबर 2016 को की गयी और 14 अप्रैल 2017 तक खुली रहेगी.
बयान के अनुसार रूपे कार्ड, भीम, यूपीआई (भारत इंटरफेस फार मनी) यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस, यूएसएसडी आधारित स्टार 99 हैस और आधार युक्त भुगतान सेवा (एईपीएस) का इस्तेमाल करने वाले ग्राहक और व्यापारी दैनिक और साप्ताहिक लकी ड्रा में भाग लेने के लिये पात्र हैं. देश भर में लोगों के बीच डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिये 100 डिजि-धन मेला का आयोजन किया जाएगा.
सरकार ने बुधवार को बताया कि डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए नीति आयोग की 'लकी ड्रॉ' योजना के तहत करीब 4 लाख विजेताओं को 60 करोड़ रुपये का इनाम बांटा गया है. डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ग्राहकों और व्यापारियों में जागरूकता फैलाने के लिए दो योजनाएं- 'लकी ग्राहक योजना' और 'डिजिधन व्यापार योजना' चलाई गई थीं.
केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया, "अब तक इन दोनों योजनाओं के तहत 60.90 करोड़ रुपयों का इनाम वितरित किया जा चुका है." उन्होंने बताया कि लकी ग्राहक योजना के तहत 3,81,687 ग्राहकों को इनाम बांटा जा चुका है जबकि 21,000 से ज्यादा दुकानदार डिजिधन योजना के विजेता बने.
लकी ग्राहक योजना के तहत दैनिक और साप्ताहिक आधार पर विजेता की घोषणा होती है, जबकि डिजिधन व्यापार योजना के तहत विजेता की घोषणा साप्ताहिक आधार पर किया जाता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

