नई दिल्लीः अगर आपको बैंक में कुछ काम है तो आप कल जरूर निपटा लें वर्ना आपको 3 दिनों के लिए इंतजार करना पड़ सकता है. दरअसल इस बार 3 दिनों का लंबा वीकेंड है. 24 जून को चौथा शनिवार, 25 जून को रविवार का अवकाश और सोमवार 26 जून को ईद-उल-फितर की छुट्टी की वजह से बैंक बंद रहेंगे.


ईद-उल-फितर के लिए 26 तारीख सोमवार का ही दिन तय माना जा रहा है, हालांकि चांद दिखाई देने के ऊपर ईद की तारीख तय होती है लेकिन कमोबेश 26 तारीख को ही ईद का दिन मुकर्रर माना जा रहा है. तो सोमवार को ईद का बैंक अवकाश तय है. वहीं आपको पता ही है कि बैंकों में दूसरे और चौथे शनिवार को छुट्टी रहती है और उस दिन बैंकिंग से जुड़ा कोई कामकाज नहीं होता है.


हालांकि बैंकों का कहना है कि 3 दिन के लिए एटीएम में पर्याप्त मात्रा में कैश डाला जाएगा जिससे लोगों को बैंक बंद रहने की वजह से दिक्कत न हो. हालांकि ईद की खरीदारी के लिए लोग भरपूर कैश भी निकालेंगे तो हो सकता है कि एटीएम में भी कैश खत्म हो जाए. लिहाजा आपको सलाह दी जा रही है कि अगर आपको कैश निकालना है तो आज या कल में निकाल लें जिससे आने वाले 3 दिनों तक आपको कैश की किल्लत न हो.



बैंक में चेक जमा करना, कैश निकालना, ड्राफ्ट बनवाना जैसे कोई भी काम हों तो आप कल कर लें वर्ना 3 दिन इंतजार करना पडेगा. हालांकि कल भी लगभग सभी बैंकों में भारी भीड़ रहने की संभावना है.


यहां मिलेंगी आपके पैसे और फाइनेंस से जुड़ी सारी काम की खबरें


जीएसटी Effect से महंगा होगा रेल सफर: एसी, First Class टिकट के बढ़ेंगे दाम

20 जुलाई तक RBI में जमा कराएं 500-1000 के पुराने नोट: सरकार

भारत में सबसे महंगा शहर है 'Mumbai', दिल्ली से है बेहद आगे

GST से जुड़ी बड़ी राहतः रिटेल कारोबारियों को महीने में एक ही बार देना होगा रिटर्न

आएं GST को समझें- पार्ट1: जानिए- मौजूदा कर व्यवस्था-GST में क्या फर्क है?

बाजार सपाट बंदः सेंसेक्स 7 अंक ऊपर 31,290 पर, निफ्टी 9630 पर बंद

बदलेगा मेट्रो स्मार्ट कार्ड का चेहराः सिमकार्ड के साइज में आएंगे नए मेट्रो कार्ड