31st March Deadline: डीमैट खाताधारक ध्यान दें! 31 मार्च से पहले निपटा लें ये जरूरी काम, नहीं तो फ्रीज हो जाएगा अकाउंट
Demat Account Nominee: अगर आपके पास भी डीमैट खाता है तो 31 मार्च से पहले इस जरूरी काम को निपटा लें, वर्ना बाद में आपको बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है.
![31st March Deadline: डीमैट खाताधारक ध्यान दें! 31 मार्च से पहले निपटा लें ये जरूरी काम, नहीं तो फ्रीज हो जाएगा अकाउंट 31 March Deadline your demat account will become inactive if you do not add nominee 31st March Deadline: डीमैट खाताधारक ध्यान दें! 31 मार्च से पहले निपटा लें ये जरूरी काम, नहीं तो फ्रीज हो जाएगा अकाउंट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/25/31562bf5c232baecd7311132893446861679739456067279_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Demat Account Nominee Deadline: मार्च का महीना अपने आखिरी चरण में चल रहा है. अप्रैल के महीने की शुरुआत के साथ ही नया वित्त वर्ष 2023-24 (FY 2023-24) शुरू हो जाएगा. इस महीने में कई वित्तीय नियमों (Financial Rules) में बदलाव होने वाले हैं. ऐसे में 31 मार्च तक कई कार्यों की डेडलाइन (31st March Financial Deadline) है. इनमें से एक हैं डीमैट खाते में नॉमिनी ऐड (Demat Account Nominee Add) करने की डेडलाइन. निवेशक डीमैट और ट्रेडिंग खाते के बिना शेयर मार्केट (Share Market) में शेयर खरीद या बेच नहीं सकते हैं. अगर आप 31 मार्च तक अपने डीमैट खाते से जुड़े इस काम को नहीं करते हैं तो आपके खाते को फ्रीज कर दिया जाएगा.
फ्रीज हो जाएगा डीमैट अकाउंट
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने पहले डीमैट खाते में नॉमिनेशन की डेडलाइन 31 मार्च, 2022 तय की थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 31 मार्च, 2023 कर दिया गया था. SEBI के नोटिफिकेशन के अनुसार ऐसे में अगर कोई डीमैट अकाउंट होल्डर्स खाते में नॉमिनी नहीं ऐड करता है तो उसके खाते को फ्रीज कर दिया जाएगा. इसके बाद आप शेयर मार्केट में पैसे नहीं लगा पाएंगे. इस सर्कुलर के अनुसार जिन खाताधारकों ने साल जुलाई 2021 से पहले नॉमिनी ऐड किया, उनके लिए नॉमिनी ऐड करना वैकल्पिक है. अगर आपने इस काम को पूरा नहीं किया है तो अगले 7 दिन में इस काम को जरूर निपटा लें. डीमैट खाते में नॉमिनी ऐड करने का काम आप घर बैठे कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसके आसान प्रोसेस के बारे में-
जानिए डीमैट खाते में नॉमिनेशन का आसान तरीका-
- नॉमिनी ऐड करने के लिए आप सबसे पहले https://eservices.nsdl.com/instademat-kyc-nomination/#/login पर विजिट करें.
- यहां आपको DP ID, Client ID, पैन नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा.
- इसके बाद डीमैट खाते में नॉमिनी के नाम को ऐड करना होगा.
- आखिरी में आपके मोबाइल नंबर पर नॉमिनेशन कंफर्म करने के लिए ओटीपी आएगा, जिसे दर्ज करें.
- इसके बाद आपके नॉमिनेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
क्या एक से ज्यादा हो सकते हैं नॉमिनी?
सेबी के सर्कुलर के मुताबिक एक डीमैट खाते में तीन व्यक्तियों के नाम बतौर नॉमिनी ऐड किए जा सकते हैं. अगर आप एक से अधिक नॉमिनी ऐड करते हैं तो आपको उस रेश्यो को भी दर्ज करना होगा, जिसके हिसाब से खाते में जमा शेयरों की राशि का बंटवारा होगा.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)