Income Tax Return: वित्त वर्ष 2019-20 के लिए 28 दिसंबर तक 4.37 करोड़ ITR हुए दाखिल
आयकर विभाग ने ट्वीट किया, ‘‘आकलन वर्ष 2020-21 के लिए 28 दिसंबर 2020 तक 4.37 करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न पहले ही दाखिल किए जा चुके हैं. आशा है कि आपने भी अपना रिटर्न दाखिल किया है. यदि अभी तक दाखिल नहीं किया गया है, तो इंतजार न करें.
आयकर विभाग ने मंगलवार को बताया कि वित्त वर्ष 2019-20 (आकलन वर्ष 2020-21) के लिए 28 दिसंबर तक 4.37 करोड़ आईटीआर दाखिल किए गए. इसके साथ ही बताया कि व्यक्तिगत आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल करने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2020 है
आयकर विभाग ने ट्वीट कर दी जानकारी
विभाग ने एकदम अंतिम समय का इंतजार किए बिना रिटर्न दाखिल करने के लिए कहा है, ताकि किसी परेशानी से बचा जा सके. आयकर विभाग ने ट्वीट किया, ‘‘आकलन वर्ष 2020-21 के लिए 28 दिसंबर 2020 तक 4.37 करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न पहले ही दाखिल किए जा चुके हैं. आशा है कि आपने भी अपना रिटर्न दाखिल किया है. यदि अभी तक दाखिल नहीं किया गया है, तो इंतजार न करें. आकलन वर्ष 2020-21 के लिए अपना आयकर रिटर्न आज ही दाखिल करें.’’
Over 4.37 crore Income Tax Returns for AY 2020-21 have already been filed till 28th of December, 2020. Hope you have filed yours too! If not filed as yet, don't wait. File your #ITR for AY 2020-21 TODAY! Visit https://t.co/EGL31K6szN for details.#ITR#AajHiFileKaro pic.twitter.com/r7b2pNpQc4
— Income Tax India (@IncomeTaxIndia) December 29, 2020
कोरोना महामारी की वजह से बढ़ा दी गई थी समयसीमा
बता दें कि इनकम टैक्स दाखिल करने की आखिरी समयसीमा आमतौर पर 31 जुलाई होती है. लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण महामारी की वजह से आयकर विभाग ने आईटीआर फाइल करने की समयसीमा को 31 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दिया था.
ये भी पढ़ें