Axis Bank Policy Share: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद एक के एक बैंक अपनी ब्‍याज दरों में इजाफा कर रही है. इसी क्रम में प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (FD) पर मिलने वाले ब्याज की दरों में बढ़ोतरी की है. लोन पर ब्याज दर बढ़ने के अलावा बैंक जमा पर भी ब्याज दरों में इजाफा किया जा रहा है. 


ये है ब्याज दर
एक्सिस बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी के लिए ब्याज दरों को बढ़ा दिया है. नई दरें 16 जुलाई, 2022 से लागू हो चुकी हैं. बैंक ने 7 महीने से कम लेकिन 6 महीने में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) की ब्याज दर बढ़ाई हैं. वहीं 9 महीने से कम लेकिन 8 महीने में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दर भी बढ़ाई है. ब्याज दरों में ये बढ़ोतरी 0.25 % की है और अब नई ब्याज दर 4.40 % की जगह 4.65 % होगी. 


इन बैंको ने बढ़ाई दरें
गौरतलब है कि हाल ही में SBI, Axis Bank, Indian Overseas Bank, Punjab & Sind Bank, IDBI Bank  आदि भी अपनी-अपनी एफडी दरों को बढ़ा दिया हैं. इन बढ़ी दरों में बढ़ोतरी का ये सिलसिला आरबीआई के रेपो रेट्स में बढ़ोतरी के बाद शुरू हुआ है.


क्या होती है एफडी
फिक्स्ड डिपॉजिट अर्थात एफडी सेविंग करनें का एक अत्यधिक सरल तरीका है. एफडी अकाउंट लेने पर निवेशकों को सबसे बड़ा लाभ यह है कि इसमें निवेश करनें के साथ ही आपको मैच्यूरिटी पर कितना लाभ प्राप्त होगा इसकी जानकारी मिल जाएगी. वही दूसरे ओर निवेशकों द्वारा जमा धनराशि पर उन्हें पहले से निर्धारित दर से ब्याज मिलता है. 


यह भी पढ़ें:
Market Cap: बाजार की बिकवाली से दिग्गज कंपनियों को हुआ करोड़ों का नुकसान, TCS-Infosys समेत लिस्ट में कौन-कौन है शामिल?


Petrol-Diesel Demand: मानसून की दस्तक का पेट्रोल-डीजल की मांग पर पड़ा असर, जुलाई के पहले पखवाड़े में आई गिरावट