मुंबई: टाटा संस और समूह के चेयरमैन पद से हटाये गये साइरस मिस्त्री के बीच जारी ‘बोर्ड रूम वॉर’ में कल से शुरु हो रहा हफ्ता काफी अहम हो सकता है. सप्ताह के दौरान टाटा समूह की 4 लिस्टेड कंपनियों में साइरस मिस्त्री को डायरेक्टर पद से हटाने के प्रस्ताव पर फैसला किया जायेगा.


अगला हफ्ता शेयर होल्डर्स की नजर समूह की 4 कंपनियों की असाधारण आम बैठक (ईजीएम) पर होगी. इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (आईएचसीएल), टाटा स्टील, टाटा मोटर्स और टाटा केमिकल्स की अगले हफ्ते क्रमश: 20 से 23 दिसंबर के दौरान ईजीएम होनी है जिसमें मिस्त्री को कंपनियों के डायरेक्टर पद से हटाने के प्रस्ताव पर मतदान होगा.


इसके अलावा समूह की तीन कंपनियों -टाटा स्टील, टाटा मोटर्स और टाटा केमिकल्स के शेयरधारक इन कंपनियों के निदेशक मंडल में स्वतंत्र निदेशक नुस्ली वाडिया को भी हटाने के प्रस्ताव पर अपना फैसला करेंगे. नुस्ली वाडिया को कंपनियों के निदेशक मंडल से हटाने का प्रस्ताव टाटा संस ने किया है.


आईएचसीएल में टाटा संस की 28.01 फीसदी हिस्सेदारी है. टाटा संस ने कंपनी के निदेशक मंडल से साइरस मिस्त्री को हटाने का प्रस्ताव किया है. बंबई शेयर बाजार में उपलब्ध जानकारी के मुताबिक सितंबर 2016 को प्रमोटर्स और प्रमोटर्स ग्रुप की आईएचसीएल में कुल 38.65 फीसदी हिस्सेदारी है. एक नॉन प्रमोटर शेयरधारक एलआईसी के पास 8.76 फीसदी हिस्सेदारी है. टीसीएस की ईजीएम में एलआईसी ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया. आईएचसीएल की 2015-16 की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी में मिस्त्री की खुद की 128,625 शेयरों की हिस्सेदारी है.


टाटा स्टील में टाटा संस की 29.75 फीसदी हिस्सेदारी है जबकि प्रवर्तक और प्रवर्तक समूह की कुल 31.35 फीसदी हिस्सेदारी है. गैर-प्रवर्तक शेयरधारक जैसे एलआईसी के पास कंपनी में 13.62 फीसदी हिस्सेदारी है. इसी प्रकार टाटा मोटर्स में होल्डिंग कंपनी टाटा संस की 26.51 फीसदी हिस्सेदारी है जबकि प्रवर्तकों और प्रवर्तक समूह की कुल मिलाकर 33 फीसदी हिस्सेदारी कंपनी में है. एलआईसी की इसमें 5.11 फीसदी हिस्सेदारी है. मिस्त्री के पास व्यक्तिगत तौर पर टाटा मोटर्स के 14,500 शेयर हैं.


टाटा ग्रुप की एक और कंपनी टाटा केमिकल्स में टाटा संस की 19.35 फीसदी हिस्सेदारी है. प्रमोटर्स की कुल मिलाकर प्रमोटर्स ग्रुप सहित 30.80 फीसदी हिस्सेदारी कंपनी में है. एलआईसी की इसमें 3.33 फीसदी होल्डिंग है. मिस्त्री के पास कंपनी के 16,000 शेयर हैं.


इससे अगले हफ्ता 26 दिसंबर को टाटा पावर के शेयरधारकों को भी मिस्त्री को समूह के डायरेक्टर मंडल से बाहर करने के टाटा संस के प्रस्ताव पर अपना मत देना है. इस कंपनी में टाटा संस की 31.05 फीसदी हिस्सेदारी है जबकि प्रमोटर्स ग्रुप की कुल मिलाकर 33.02 फीसदी हिस्सेदारी है. मिस्त्री के पास कंपनी में 72,960 शेयर हैं.


टाटा समूह की तीन कंपनियां -टाटा इंडस्ट्रीज, टीसीएस और टाटा टेलिसर्विसिज पहले ही मिस्त्री को कंपनियों के निदेशक मंडल से हटाने के पक्ष में वोटिंग कर चुकी हैं.


गौरतलब है कि साइरस मिस्त्री को 24 अक्तूबर को टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी टाटा संस के चेयरमैन पद से हटा दिया गया था. उसके बाद से उन्हें समूह कंपनियों के चेयरमैन और निदेशक पद से हटाने को लेकर जोर आजमाइश चल रही है.