नई दिल्ली: भारतीय रेल यात्रियों की सुविधा के लिये लगातार नई-नई कोशिशें कर रही हैं और इसके लिए लगातार बड़े ऐलान किए जा रहे हैं. भारतीय रेल आने वाले समय में नई साज सज्जा और एडवांस्ड फैसिलिटी वाले करीब 40,000 डिब्बे अपने बेड़े में जोड़ेगी. इस काम पर 8,000 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है.


रेलवे में किए जाएंगे ये बड़े कामः


रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक 2023 तक रेलवे में 40,000 नई सुविधाओं वाले डिब्बों को शामिल कर दिया जायेगा. चालू वित्तीय साल के दौरान ऐसे 1000 डिब्बे जोड़े जायेंगे. अगले वित्त वर्ष में यह संख्या बढ़कर 3000 तक पहुंच जायेगी और उसके बाद अगले वित्त वर्ष में यह संख्या 5500 तक पहुंच जाएगी.


रेलवे की योजना के मुताबिक इन डिब्बों की साज सज्जा और इनमें बैठने की व्यवस्था को बेहतर बनाया जायेगा और शौचालय में भी आधुनिक तरीके के होंगे. इस काम पर प्रति कोच 30 लाख रुपये तक का खर्च आयेगा. अगले 5 साल में यह काम पूरा हो जाएगा.


बताया गया है कि 2018-19 से लेकर 2022-23 के दौरान रेलवे सालाना आधुनिक सुविधाओं वाले 15,000 नए डिब्बों की मैन्यूफैक्चरिंग करने लगेगी. रेलवे इसके साथ ही सभी परंपरागत डिब्बों को सेंटर बफलर कपलर की सुरक्षा सुविधा से लैस करने का भी विचार कर रही है.


साथ ही रेलवे के मौजूदा कोचों में सेफ्टी के उपायों को और मजबूत किया जाएगा. इनमें मजबूत कपलर लगाये जायेंगे ताकि दुर्घटना के समय बोगियों के पलटने का खतरा कम हो.


देश के सबसे बड़े 23 रेलवे स्टेशनों की 28 जून को होगी नीलामी
सरकार पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल के तहत देश के 400 रेलवे स्टेशनों को दोबारा डेवलप करने की तैयारी कर रही है. सूत्रों के मुताबिक 28 जून को इनमें से 23 सबसे बड़े रेलवे स्टेशनों की नीलामी की जाएगी. इसे रेलवे के निजीकरण की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है. सरकार इन स्टेशनों को विश्वस्तरीय बनाने के लिए इनका डेवलपमेंट निजी हाथों में सौंपना चाहती है. देश के रेलवे स्टेशनों का मॉर्डनाइजेशन करने के लिए पीपीपी मॉडल के तहत निजी कंपनियों को ये जिम्मा दिया जा सकता है.


रेल मंत्री सुरेश प्रभु लगातार रेलने के नए ऐलानों नई ट्रेनों, रेलवे के बड़े कदमों के बारे में सोशल मीडिया पर बताते रहते हैं और लोगों की इस पर प्रतिक्रिया भी आती रहती है. ट्विटर पर लगातार सुरेश प्रभु फीडबैक लेते रहते हैं. हाल ही में तेजस ट्रेन को चलाने के बाद भी इसकी तस्वीरों को ट्विटर पर शेयर किया था.