High dividend stocks for FY24: कंपनियों के वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही के तिमाही नतीजों का सीजन चल रहा है और कंपनियों ने अपने अच्छे तिमाही नतीजों के बाद डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है. इस क्रम में ताजा नाम एचडीएफसी बैंक का है जिसने अपने शेयरहोल्डर्स को 1900 फीसदी का भारीभरकम डिविडेंड देने की सिफारिश की है. वहीं ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज भी 7200 फीसदी का अंतरिम डिविडेंड देने की घोषणा कर चुकी है.
कैसे होती है डिविडेंड से डबल इनकम
अगर आप भी उन निवेशकों में से हैं जो कंपनियों की डिविडेंड यील्ड को लेकर उत्सुक रहते हैं तो 1-2 नहीं 5 कंपनियों के नाम बताने जा रहे हैं जो तिमाही नतीजों के बाद डिविडेंड का एलान कर सकती हैं. इन कंपनियों के नाम जानकर आप भी कम समय में अच्छी कमाई करने में कामयाब हो सकते हैं.
वेदांता
वेदांता का शेयर हाई डिविडेंड यील्ड वाला शेयर रहा है और पिछले साल इसने 101.50 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया है. कुल 5 मौकों पर वेदांता के शेयरधारकों को डिविडेंड मिला है. वित्त वर्ष 2023 में वेदांता की कुल डिविडेंड यील्ड 28 फीसदी रही है. 5 बार दिए डिविडेंड में वेदांता ने शेयरहोल्डर्स को ₹31.50, ₹19.50, ₹17.50, ₹12.50 और ₹20.50 का डिविडेंड क्रमशः दिया है. लिहाजा मौजूदा रिजल्ट सीजन में वेदांता पर इंवेस्टर्स नजर रखें कि कितना डिविडेंड ये कंपनी दे सकती हैं.
REC
आरईसी ने वित्त वर्ष 2023 में कुल 3 बार डिविडेंड दिया है और कुल डिविडेंड 13.5 रुपये का रहा है. इसकी डिविडेंड यील्ड वित्त वर्ष 2023 में 13.75 फीसदी पर रही जो कि बैंक एफडी, पीपीएफ, ईपीएफ से ज्यादा है. इस कंपनी के चौथी तिमाही के नतीजों का एलान होने का निवेशक इंतजार कर रहे हैं और इसके बाद उन्हें अच्छा डिविडेंड मिलने की उम्मीद है.
कोल इंडिया
कोल इंडिया ने वित्त वर्ष 2022-23 में कुल 23.25 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया है और इस हिसाब से इसकी डिविडेंड यील्ड 17.50 फीसदी की बैठती है. कोल इंडिया का भी डिविडेंड देने का अच्छा इतिहास रहा है. वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही के नतीजों के एलान के साथ ही इसके डिविडेंड को लेकर क्या घोषणा होती है, इस पर नजर रखें
पावर फाइनेंस कॉरपोरेशेन
पीएफसी ने वित्त वर्ष 2023 में कुल 10 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दे दिया है और इसकी डिविडेंड यील्ड 8.35 फीसदी की रही है. वित्त वर्ष 2023 में पीएफसी के शेयर को 30 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. 8.35 फीसदी की डिविडेंड यील्ड को पीपीएफ, ईपीएफ, बैंक एफडी से ज्यादा बेहतर मानना चाहिए.
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन
साल 2021 में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने शेयरहोल्डर्स को 16.50 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था. इस नवरत्न कंपनी ने 1:2 के बोनस का एलान जून 2022 में किया जिससे निवेशकों को 2.40 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड अगस्त 2022 में मिला. इस कंपनी के निवेशकों को इस साल भी शानदार डिविडेंड मिल सकता है जो अनुमान के मुताबिक 3.60 रुपये प्रति शेयर का हो सकता है क्योंकि हर 2 आईओसी के शेयर पर इसका एक शेयर बोनस के रूप में मिला है.
ये कंपनियां कर चुकी हैं डिविडेंड की सिफारिश
HDFC Bank कर चुका है शानदार डिविडेंड की सिफारिश
एचडीएफसी बैंक ने शेयर बाजारों को बताया कि उसे बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 31 मार्च 2023 को समाप्त हुए वित्त वर्ष के शुद्ध मुनाफे से इन्वेस्टर्स को 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 19 रुपये का लाभांश देने की सिफारिश की है. इस तरह बैंक के इन्वेस्टर्स को 1900 फीसदी का लाभांश मिलने वाला है. बैंक ने डिविडेंड देने के लिए 16 मई 2023 को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया है.
ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए दिया 7200 फीसदी का अंतरिम डिविडेंड
देश की प्रमुख एफएमसीजी कंपनी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज (Britannia Industries) ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 72 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड (लाभांश) की घोषणा की है. कंपनी ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दे दी है. निवशकों के लिए ये काफी अच्छी खबर मानी जा सकती है और इन्हें इसका इंतजार था.
ये भी पढ़ें