Multibagger stocks 2021: इस साल कई मल्टीबैगर शेयर्स ने निवेशकों को मालामाल किया है. आज हम आपको ऐसे 5 स्टॉक्स के बारे में बताएंगे, जिसने निवेशकों के पैसों को करोड़ों में बदल दिया है. साल 2021 में कई स्टॉक्स ने बंपर रिटर्न दिया है. बता दें शेयर बाजार में पैसा लगाने वाले निवेशकों के लिए सबसे जरूरी धैर्य है अगर आप पैसा लगाने के बाद उसमें बने रहते हैं तो आपको अच्छा रिटर्न मिलने की काफी ज्यादा संभावना होती है. 


आइए आज हम आपको 5 ऐसे मल्टीबैगर शेयर्स के बारे में बताएंगे, जिसने पिछले 11 सालों में निवेशकों के 1 लाख को 1 करोड़ में बदल दिया है-


1. बजाज फाइनेंस शेयर (Bajaj Finance Share)
नवंबर 2011 में ये मल्टीबैगर स्टॉक 64 से 65 रुपये था जबकि अप्रैल 2010 में यह शेयर 40 रुपये के लेवल पर था. वहीं, आज एनएसई पर बजाज फाइनेंस शेयर की कीमत 6780 रुपये है. यह मल्टीबैगर शेयर पिछले 10 से 11 सालों में करीब 100 गुना से भी ज्यादा बढ़ गया है. अगर किसी निवेशक ने 11 साल पहले इस काउंटर में 40 रुपये के स्तर पर एक शेयर खरीदकर 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका 1 लाख लगभग 1.69 करोड़ हो जाता.


2. अवंती फीड्स शेयर (Avanti Feeds Share)
साल 2021 में यह शेयर नॉन परफॉर्मर बना हुआ है इस शेयर ने निवेशकों को साल दर साल में सिर्फ 4.20 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं, लॉन्ग टर्म के हिसाब से यह शेयर काफी अच्छा रिटर्न दिया है. पिछले 11 सालों में यानी अप्रैल 2010 में यह शेयर लगभग 1.60 रुपये प्रति स्टॉक के लेवल पर था. वहीं, आज यह शेयर 526.00 प्रति शेयर हो गया. इस अवधि में लगभग 338 गुना बढ़ गया है. अगर किसी निवेशक ने 11 साल पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1.60 रुपये के स्तर पर एक शेयर खरीदकर 1 लाख का निवेश किया था और आज तक इस शेयर में निवेश किया था तो उसका 1 लाख आज 3.38 करोड़ हो गया होता.


3. एस्ट्रल लिमिटेड शेयर (Astral Limited Share)
साल दर साल में इस शेयर ने अपने निवेशको को लगभग 64 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं, पिछले एक साल में इस शेयर ने निवेशकों को 102 फीसदी का रिटर्न दिया है. अप्रैल 2010 में इस शेयर की कीमत 12 रुपये के लगभग थी. वहीं, आज एनएसई पर इस शेयर की कीमत 2,163.55 रुपये पर ट्रेड कर रही है तो इस अवधि में यह शेयर 180 फीसदी तक बढ़ गया है. अगर किसी निवेशक ने 11 साल पहले इस शेयर में 1 लाख का निवेश किया होता तो उसके 1 लाख 1.79 करोड़ में बदल गए होते.


4. दीपक नाइट्राइट शेयर (Deepak Nitrite Share)
दीपक नाइट्राइट ने भी निवेशकों को करोड़पति बना दिया है. साल 2021 में यह स्टॉक 988 रुपये से बढ़कर 2134 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है. वहीं, 11 साल पहले यानी अक्टूबर 2010 में इस शेयर की कीमत 18 रुपये थी जो कि आज बढ़कर 2,134.90 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गई है. इस अवधि में अगर किसी निवेशक ने 1 लाख का निवेश किया होता तो उसका 1 लाख आज 1.17 करोड़ बन जाते.


5. वैभव ग्लोबल शेयर (Vaibhav Global Share)
यह शेयर पिछले छह महीने से बिकवाली के दबाव में है, लेकिन लंबी अवधि में इस शेयर ने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. दिसंबर 2010 में वैभव ग्लोबल के शेयर लगभग 4.50 रुपये के लेवल पर थे और आज यह 512.50  के लेवल पर है. इस अवधि में यह स्टॉक लगभग 116 गुना बढ़ रहा है. यदि किसी निवेशक ने दिसंबर 2010 में इस काउंटर में 1 लाख का निवेश किया था और इस काउंटर में निवेश किया हुआ था, तो इस अवधि में 1 लाख 1.16 करोड़ हो गए होंगे.


यह भी पढ़ें: 
EPF Link Aadhaar: अभी तक आधार को UAN से नहीं कराया है तो सिर्फ आज है आखिरी मौका, वरना नहीं निकाल पाएंगे PF का पैसा!


Petrol Price Today: तेल कंपनियों ने आज नहीं बढ़ाए पेट्रोल-डीजल के रेट्स, टंकी फुल कराने से पहले चेक करें 1 लीटर का भाव