नई दिल्ली: कॉलेज-स्कूल के छात्रों और ऑफिस जाने वाले कर्मचारियों के लिए मेस के खाने पर अब जीएसटी लगेगा. छात्रों व कर्मचारियों को मिलने वाली मेस सर्विस पर पांच फीसदी की दर से गुड्स और सर्विस टैक्स (जीएसटी) लगेगा. वित्त मंत्रालय ने आज इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि मेस चाहे शैक्षणिक संस्थान द्वारा संचालित हों या किसी बाहरी ठेकेदार द्वारा, जीएसटी की दर मेस के लिए पांच फीसदी ही रहेगी.


केंद्रीय उत्पाद और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीईसी) ने होस्टल मेस द्वारा दी जाने वाली सेवाओं पर लगने वाले जीएसटी को लेकर स्पष्टीकरण जारी किया है.


सीबीईसी ने कहा, ‘‘मेस या कैंटीन द्वारा खाने-पीने की सप्लाई पर बिना इनपुट टैक्स क्रेडिट के पांच फीसदी की दर से जीएसटी लगेगा. दर पर इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ेगा कि मेस का संचालन शैक्षणिक संस्थान खुद कर रही है या कोई बाहरी ठेकेदार उसे चला रहा है.


वर्ल्ड बैंक ने दिया 7.3% विकास दर का अनुमानः मोदी सरकार के लिए राहत की खबर


आधार की सुरक्षा को लेकर जागी सरकार, पहचान की पड़ताल का बदलेगा तरीका, अमल में आएंगे 16 अंक वाले वर्चुअल आईडी


125 करोड़ रुपये जमा कराए जेपी वर्ना जाना होगा तिहाड़ जेल: सुप्रीम कोर्ट

एयर इंडिया में विदेशी निवेशकों के लिए खुला रास्ता, सिंगल ब्रांड रिटेल में ऑटोमैटिक रूट से 100% FDI

बेनामी लेन-देन करने वाले हों सावधानः आईटी विभाग ने किया लोगों को सचेत