नई दिल्लीः देश में ऑनलाइन पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए सरकार कई बार प्रयास कर चुकी है और नोटबंदी के बाद क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, मोबाइल वॉलेट आदि के इस्तेमाल का प्रचलन बढ़ा था. हालांकि धीरे-धीरे इसमें कमी आती गई और आज भी देश में कैश के जरिए ही पेमेंट करने का चलन ऑनलाइन पेमेंट करने की तुलना में ज्यादा प्रचलित है. तो वो कौन से कारण हैं जिनके चलते लोग डिजिटल पेमेंट करने से बचते हैं, यहां पर आपको उनकी जानकारी दी जाएगी.
- डिजिटल पेमेंट पर लोग भरोसा नहीं करते
डिजिटल पेमेंट पर लोगों को आज भी भरोसा नहीं है और कई लोगों का मानना है कि इसके जरिए सरकार को उनके हर ट्रांजेक्शन की जानकारी हो जाती है. बैंक खातों की जानकारी सरकार तक न पहुंचे इसके चलते लोग डिजिटल पेमेंट करने से बचना चाहते हैं. - कैश में पेमेंट करना बेहद आसान
आज भी कैश में पेमेंट करना बेहद आसान है और लोगों को लगता है कि क्यों डिजिटल पेमेंट के चक्कर में पड़ा जाए. एटीएम से पैसा निकालो और कैश पेमेंट कर दो, इससे आसान और क्या होगा? आज भी कैश पेमेंट हर जगह आसानी से स्वीकार किया जाता है और डिजिटल पेमेंट के साथ ये परेशानी है कि हर जगह ये स्वीकार नहीं किया जाता है. - लोगों की पुरानी आदत
लोगों को आज भी कैश में पेमेंट करने की आदत है और इसे बदलने से वो कतराते हैं. चाहे जितनी बड़ी पेमेंट हो, लोग कैश में पेमेंट करना पसंद करते हैं और इसको आसान भी मानते हैं. - बैंक खातों की निगरानी का डर
लोगों को ऐसा लगता है कि डिजिटल पेमेंट के जरिए सरकार को उनके बैंक खाते की पूरी जानकारी मिल जाती है जबकि कैश पेमेंट में ऐसा नहीं होता है. लोगों को ये भी डर रहता है कि डिजिटल पेमेंट करने से उनके खाते हैक होने का डर रहता है. कैश पेमेंट पर इसीलिए लोग ज्यादा भरोसा करते हैं कि उसके जरिए इन्हें अपने लेनदेन की जानकारी छुपी रहने का भरोसा होता है. - आयकर की निगरानी में आने का डर
लोगों को ऐसा लगता है कि डिजिटल पेमेंट करने वाले आयकर विभाग की निगरानी में जल्द आते हैं और कैश में पेमेंट करने से ऐसा कोई डर नहीं होता. हालांकि यहां ये बता देना जरूरी है कि काली कमाई का लेनदेन सरकार से छुप नहीं सकता है, क्योंकि सरकार ने कैश पेमेंट को लेकर भी नियम कड़े कर रखे हैं. लेकिन फिर भी लोग ऑनलाइन पेमेंट की बजाए कैश पेमेंट को सिक्योर मानते हैं.
ये खबर एक्सपर्ट के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.