नई दिल्लीः जैसा कि आप जानते हैं कि इनकम टैक्स भरने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2018 है और इससे पहले अगर आपने टैक्स रिटर्न नहीं भरा तो इस बार से आपको पेनल्टी देनी पड़ सकती है. इस समय आपके पास टैक्स रिटर्न भरने के लिए 21 दिनों का समय है और यहां हम आपको बता रहे हैं कि आप घर बैठे कैसे ऑनलाइन रिटर्न फाइल कर सकते हैं. इसके लिए बाजार में कई तरह की ऑनलाइन वेबसाइट्स मौजूद हैं और इनके जरिए आप आसानी से टैक्स रिटर्न फाइल कर सकते हैं.


1. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट
आयकर विभाग (इनकम टैक्स डिपार्टमेंट) की वेबसाइट पर आप आसानी से टैक्स रिटर्न फाइल कर सकते हैं. इस वेबसाइट पर नौकरीपेशा लोग टैक्स रिटर्न का फॉर्म डाउनलोड करके , आसानी से टैक्स फाइल कर सकते हैं और इसके लिए उन्हें कंपनी के फॉर्म 16 की डिटेल देनी होगी. इस वेबसाइट पर सबसे पहले डाउनलोड सेक्शन में जाकर इनकम टैक्स रिटर्न लिंक पर क्लिक करें. क्लिक करने के बाद आप आगे के स्टेप्स को फॉलो करें और सिलसिलेवार तरीके से अपना टैक्स रिटर्न फाइल कर लें.


2. मायआईटीरिटर्न
मायआईटीरिटर्न एक ऐसी रजिस्टर्ड वेबसाइट है जहां पर टैक्स देने वाले करदाता ऑनलाइन तरीके से आईटीआर भर सकते हैं. बेहद साफ-सुथरे इंटरफेस वाली इस वेबसाइट पर सिर्फ अंग्रेजी और हिंदी में ही नहीं कुल मिलाकर 9 भाषाओं में सुविधा दी जाती है. इनमें अंग्रेजी, हिंदी, पंजाबी, बंगाली, मराठी, कन्नड़, गुजराती, मलयालम, तेलगू, भाषा का ऑप्शन चुनकर अपना टैक्स रिटर्न फाइल कर सकते हैं. आप साइट पर जाएं और साइनअप करके अपना टैक्स रिटर्न फाइल कर सकते हैं.


3. क्लियरटैक्स
क्लियरटैक्स अपने नाम के मुताबिक ही बेहद अच्छी और क्लीन इंटरफेस वाली वेबसाइ है. इस पर आप फटाफट टैक्स फाइलिंग करने के लिए लॉग इन कर सकते हैं. क्लियरटैक्स की सबसे खास बात ये है कि टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए आपको इस वेबसाइट पर पूरे निर्देश यानी गाइड मिलेगी. इस पर टैक्स रिटेरन फाइल करने के लिए पहले आप अपनी कंपनी से मिले फॉर्म-16 को पीडीएफ फॉर्मेट में इस पर अपलोड करें. इसी के साथ इस फॉर्म 16 में दी गई जरूरी जानकारियां वेबसाइट द्वारा खुद-ब-खुद अलग कर ली जाएंगी. इसके बाद आपके लिए रिटर्न फाइल करना बेहद आसान हो जाएगा और आपके लिए खुदका या दूसरे का रिटर्न फाइल करने का काम बेहद आसान हो जाएगा. क्लियर टैक्स वेबसाइट पर ऑनलाइन लॉगइन करने और टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए आपको कोई खर्च नहीं करना पड़ता. अगर आप खुद रिटर्न फाइल नहीं कर सकते तो इसी वेबसाइट पर सीए यानी चार्टेड अकाउंटेंट की मदद लेकर भी अपना टैक्स रिटर्न फाइल करा सकते हैं.


4. एचएंडआर ब्लॉक
एचएंडआर ब्लॉक का डिजाइन भी काफी अच्छा है और यूजर्स के लिए ये आसानी से टैक्स रिटर्न फाइल करवाने वाली वेबसाइट है. यहां पर आप फ्री में सेवाएं लेकर अपने आप स्टेप्स फॉलो करके या इस पर दी गई गाइड की मदद लेकर अपना टैक्स रिटर्न फाइल कर सकते हैं. इसके अलावा एक खास बात ये है कि यहां पर आपको ऑनलाइन सीए की सुविधा भी मिल जाएगी.


5. टैक्स माइल डॉटकॉम
टैक्स माइल डॉटकॉम पर जाकर आप अपना रिटर्न ऑनलाइन फाइल कर सकते हैं. वेबसाइट का डिज़ाइन और इंटरफेस अच्छा है और यहां दी गई गाइड के जरिए टैक्स फाइल करना आसान होता है.


आयकर रिटर्न (ITR) देरी से भरने पर देनी होगी 10,000 रुपये तक की पेनल्टी