15 साल में बच्चे की हायर एजूकेशन के लिए चाहिए 50 लाख रुपये? ऐसे पूरा हो जाएगा आपका टार्गेट
Fund For Child Higher Education: बच्चे की हायर एजूकेशन के लिए पैसा जुटाने के लिए आपके पास ऐसा माध्यम है जिससे आप चिंतामुक्त हो सकते हैं और फंड जुटा सकते हैं.
Fund For Child Higher Education: आपकी संतान के प्रति आपकी बेहद बड़ी जिम्मेदारियां हैं और इन्हें पूरा करने के लिए आपको आर्थिक रूप से मजबूत होना जरूरी है. आजकल के महंगाई के समय में आपके पास एक अच्छी राशि हर महीने अपने बच्चे की जरूरतें पूरी करने के लिए होनी अनिवार्य है. इस स्थिति में हम आपको ऐसे तरीके के बारे में बता रहे हैं जो आपके बच्चे की हायर एजूकेशन के लिए आपको कम से कम 10-15 साल बाद आपको 50 लाख रुपये की रकम दिला सकती है.
सेबी के नए सर्कुलर से मिली सुविधा
आपके लिए अच्छी खबर है कि म्यूचुअल फंड में अपने बच्चे के लिए आप अच्छी रकम का इंतजाम कर सकते हैं. सेबी ने हाल ही में एक ऐसा सर्कुलर निकाला है जो कि माता-पिता को राहत दे सकता है. 12 मई को जारी इस सर्कुलर के मुताबिक 15 जून से, नाबालिग के माता-पिता या लीगल गार्जियन के बैंक खाते से या नाबालिग द्वारा माता-पिता या कानूनी अभिभावक के साथ रखे गए जॉइंट अकाउंट से निवेश किया जा सकता है. इसकी मदद से अब माइनर या बच्चे के लिए म्यूचुअल फंड खरीदने के लिए अलग से बैंक खाता खोलने की जरूरत नहीं रही है.
किस माध्यम में पैसा लगाने है बेहतर तरीका
महंगाई को मात देते हुए अच्छा रिटर्न पाने के लिए आप मुख्य रूप से इक्विटी में निवेश कर सकते हैं, जिसमें इक्विटी म्यूचुअल फंड का भी समावेश कर सकते हैं. इसके जरिए आप अपने बच्चे के लिए अच्छे आर्थिक आधार को सुनिश्चित कर सकते हैं.
कैसे मिलेगी 10 साल में 50 लाख रुपये की राशि
अगर आपको 15 साल में 50 लाख रुपये की राशि का लक्ष्य हासिल करना है तो इसके लिए आपको हर महीने 10,500 रुपये का निवेश करना होगा. इसके लिए आप मानकर चल सकते हैं कि आपको 12 फीसदी सालाना रिटर्न मिले जो कि इक्विटी में हासिल किया जा सकता है.
वहीं अगर आप इस लक्ष्य के लिए निवेश देर से करना शुरू करते हैं तो सीधा-सीधा आपको 10 हजार रुपये हर महीने का ज्यादा निवेश करना पड़ेगा. लिहाजा हर महीने आपको 22,500 रुपये का निवेश करना होगा जिसके जरिए 15 साल बाद आप 50 लाख रुपये की रकम अपने बच्चे की पढ़ाई के लिए हासिल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें