(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
50 फीसदी नई कंपनियां कर रही है नए प्रोडक्ट्स पर कामः RBI
रिजर्व बैंक सर्वे के मुताबिक, करीब आधी स्टार्टअप कंपनियां नए प्रकार के उत्पादों में कर रहीं हैं काम.
नई दिल्लीः रिजर्व बैंक ने हाल ही में सर्वे किया, जिसके निष्कर्षों में ये बात सामने आई है कि भारत में तकरीबन 50 फीसदी स्टार्टअप कंपनियां नए तरह के प्रोडक्ट्स पर काम कर रही है और 20 फीसदी कंपनियां अपने उत्पादों को पेटेंट करवाना चाहती हैं जिसके लिए उन्होंने आवेदन किया हुआ है.
नवंबर-अप्रैल 2018-19 में ये सर्वे किया गया था जिसमें कर्नाटक, महाराष्ट्र, तेलंगाना, दिल्ली और तमिलनाडु की 1,246 स्टार्टअप कंपनियों को शामिल किया गया.
सर्वे के अनुसार, इन लगभग 1250 कंपनियों में 50 फीसदी कंपनियां कृषि, शिक्षा, डाटा एवं विश्लेषण, स्वास्थ्य, सूचना प्रौद्योगिकी और विनिर्माण क्षेत्र की थी. इनमें से एक चौथाई कंपनियों का सालाना कारोबार 10 लाख रुपये तक था. सर्वे में 20 फीसदी स्टार्टअप ने अपने सालाना कारोबार का कोई उल्लेख नहीं किया. औसतन पांच में से एक इकाई ने अपनी आय एक करोड़ रुपये सालाना से ऊपर बतायी.
केवल 14 फीसदी स्टार्टअप ने कहा कि उनके यहां पहले छह माह में 10 से ज्यादा लोग काम करते थे.सर्वे में 36 प्रतिशत ने कहा कि उन्हें बैंक और अन्य संस्थाओं से कर्ज मिला हुआ है. 70 प्रतिशत कंपनियां तीन साल से काम कर रही थीं.
ये खबर सर्वे के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.