Hiring Plan: वैश्विक मंदी ( Global Recession) के संकेतों के बीच 39 फीसदी CEOs ने कहा है कि आने वाले दिनों में वे कोई हायरिंग ( Hiring) नहीं करने जा रहे हैं. वहीं 46 फीसदी सीईओ ने तो छंटनी करने के संकेत दिए है. केपीएमजी की रिपोर्ट ( KPMG REport) में ये बातें सामने आई है. 


केपीएमजी 2022 सीईओ आउलुक( KPMG 2022 CEO Outlook) में दुनिया के 1300 दिग्गज कंपनियों के सीईओ से बिजनेस स्ट्रैटजी और आउटलुक को लेकर सवाल पूछा गया. सर्वे में भारत समेत अमेरिका, ब्रिटेन, स्पेन, जापान, इटली, जर्मनी, फ्रांस, चीन, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया जैसे मार्केट के बिजनेस लीडर्स से सवाल पूछा गया था. जिस सेक्टर्स के इस सर्वे में शामिल किया गये उसमें एसेट मैनेजमेंट, ऑटोमोटिव, बैंकिंग, कंज्यूमर रिटेल, एनर्जी, इंफ्रास्ट्रक्चर, इंश्योरेंस, लाइफ साइंसेज, मैन्युफैक्चरिंग, टेक्नोलॉजी और टेलीकम्यूनिकेशन शामिल है. 


रिपोर्ट के मुताबिक कंपनियों में इस्तीफा देने का जो चलन चल पड़ा था उसपर रोक लगती दिख रही है. वहीं 39 फीसदी सीईओ ने हायरिंग करना बंद कर दिया है. 46 फीसदी सीईओ ने कहा है कि अगले 6 महीने में वे लोगों की छंटनी करेंगे. हालांकि अगले तीन वर्षों के आउटलुक को लेकर लोग बहुत सकारात्मक हैं. केवल 9 फीसदी लोगों को मानना है कि छंटनी की जा सकती है. 


58 फीसदी बिजनेस लीडर्स ( Buisness Leaders) का मानना है कि मंदी का असर बेहद कम और छोटे समय के लिए रहेगा. वहीं 10 में 8 लोगों का मानना है कि 12 महीने तक मंदी रह सकता है. वहीं आधे से ज्यादा लोगों का मानना है कि मंदी का असर बेहद छोटी अवधि के लिए और बेहद कम रहेगा. 


ये भी पढ़ें 


Multibagger Stock: 10 साल में 1100 फीसदी का बंपर रिटर्न देने वालामल्टीबैगर स्टॉक, आगे भी कराएगा कमाई


High Airfare Update: त्योहारी सीजन में हवाई सफर करने पर कटेगी जेब, 300 फीसदी महंगा हुआ हवाई टिकट!