पुणेः चलन से बाहर हो चुके 500-1000 के 1.26 करोड़ रुपये मूल्य के नोट जब्त
कावठे यमनी गांव में आठ जून को कार चालक की सीट के नीचे रखे गये बैग से 500 और 1000 रुपये के चलन से बाहर हो चुके नोट पाये गये जिसके बारे में कार में सवार तीनों लोग संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए.
नई दिल्लीः महाराष्ट्र के पुणे जिले में एक कार से नोटबंदी के दौरान चलन से बाहर हो चुके 1 करोड़ 26 लाख रुपये मूल्य के नोट बरामद किए गए. पुलिस ने यह जानकारी दी.
शिरूर पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि कावठे यमनी गांव में आठ जून को कार चालक की सीट के नीचे रखे गये बैग से 500 और 1000 रुपये के चलन से बाहर हो चुके नोट पाये गये. वाहन में तीन लोग और सवार थे. तीनों लोग बंद हो चुके नोटों के बारे में संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके. पुलिस ने तीनों के खिलाफ बैंक नोट संबंधी 2017 के एक कानून के तहत मामला दर्ज कर दिया.
अधिकारियों ने बताया कि तीनों की पहचान गणेश कोलेकर, समाधान नारे और अमोल दासगुडे के रूप में की गयी है. मामले की अग्रिम जांच की जा रही है.
आपको बता दें कि तत्कालीन मोदी सरकार ने 8 नवंबर 2016 को देश में नोटबंदी का एलान किया था जिसके तहत 500 और 1000 के नोटों को बंद किया गया था और नए 500 और 2000 के नोटों को प्रचलन में लाया गया था.
6 महीने के उच्च स्तर पर पहुंची IIP, अप्रैल में बढ़कर 3.4% रही रिटेल महंगाई दर सात महीने के उच्चतम स्तर पर, मई में बढ़कर 3.05% हुई इंडिगो समर सेलः घरेलू उड़ानों के टिकट 999 रुपये, इंटरनेशनल फ्लाइट टिकट 3499 रुपये से शुरू चांदी की कीमत में बड़ा उछाल, सोना भी चमका, जानें आज क्या रहा भाव