500 Rupee Note: PIB Fact Check ने 500 रुपये के नोट को लेकर दी ये बड़ी जानकारी, आपके लिए जानना है जरूरी
500 Rupee Currency Notes: 500 रुपये के नोट को लेकर वायरल खबर सामने आई है जिसमें बताया जा रहा है कि अगर 500 रुपये के ऐसे नोट आपके पास हैं तो सावधान हो जाएं.
500 Rupee Note: जाली नोटों (Counterfeit Notes) का जाल खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. नोटबंदी (Demonetisation) के बावजूद देश में जाली नोटों का मिलना जारी है. एनसीआरबी (National Crime Records Bureau) के मुताबिक 2021 में कुल 20.39 करोड़ रुपये के जाली नोट जब्त किया गया था. तो आरबीआई (RBI) के सालाना रिपोर्ट के मुताबिक देश में 2021-22 में जाली नोटों की संख्या में बीते साल 2020-21 के मुकाबले 10.7 फीसदी की बढ़ोतरी आई है. 2021-22 में 500 रुपये के 101.9 फीसदी ज्यादा जाली नोट मिले हैं. वहीं 2,000 के रुपये जाली नोटों (Counterfeit Notes) की संख्या में 54.16 फीसदी की बढ़ोतरी आई है. पर 500 रुपये के नोट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. सोशल मीडिया में बताया जा रहा है कि आपने पास 500 रुपये के ऐसे नोट हैं तो सतर्क हो जाएं.
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें 500 रुपये दो नोटों में फर्क को बताया जा रहा है. वीडियो में एक नोट को सही तो दूसरे को फेक बताया गया है. वीडियो में यह चेतावनी दी जा रही है कि ₹500 का ऐसा कोई भी नोट नहीं लेना चाहिए, जिसमें हरी पट्टी आरबीआई गवर्नर के सिग्नेचर के पास न होकर गांधीजी की तस्वीर के पास हो. जाहिर है ऐसे वायरल पोस्ट के चलते लोगों के बीच गलतफहमियां पैदा होती हैं. लेकिन इस वायरल पोस्ट की सच्चाई को लेकर पत्र सूचना विभाग यानि पीआईबी ने फैक्टचेक किया है और इसके बारे में पूरी जानकारी दी है.
एक वीडियो में यह चेतावनी दी जा रही है कि ₹500 का ऐसा कोई भी नोट नहीं लेना चाहिए, जिसमें हरी पट्टी आरबीआई गवर्नर के सिग्नेचर के पास न होकर गांधीजी की तस्वीर के पास हो।#PIBFactCheck:
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) December 7, 2021
▶️यह वीडियो #फ़र्ज़ी है
▶️@RBI के अनुसार दोनों ही नोट वैध हैं
विवरण:https://t.co/DuRgmS0AkN pic.twitter.com/SYyxG9MBs6
फेक है वीडियो
लेकिन पीआईबी ने अपने फैक्टचेक में वायरल वीडियो को फेक करार दिया है. उसने अपने फेक्टचेक में कहा कि दोनों ही नोट वैध है. आरबीआई का भी कहना है कि दोनों ही 500 रुपये के नोट मान्य हैं. आपको बता दें 2016 में 500 और 1000 रुपये पुराने नोट को जब नोटबंदी के बाद वापस ले लिया गया तब 2,000 रुपये और 500 रुपये नए नोट जारी किए गए थे. जब सरकार ने कहा था कि नोटबंदी का बड़ा मकसद फेक करेंसी को खत्म करना है.
ये भी पढ़ें