Piyush Goyal: भारत सरकार का अगला लक्ष्य 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनने का है. इसके साथ ही भारत दुनिया की टॉप 3 इकोनॉमी बनने का सपना लेकर भी तेजी से आगे बढ़ रहा है. हालांकि, अब भारत सरकार ने देश को विकसित बनाने के साथ ही इकोनॉमी को 55 ट्रिलियन डॉलर और प्रति व्यक्ति आय को 33 लाख रुपये पहुंचाने का विशाल लक्ष्य बना लिया है. यह काम भारत की आजादी के 100वें वर्ष 2047 तक पूरा करना है. 


3 साल में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बन जाएंगे


कॉमर्स एंड इंडस्ट्री मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने एसोचैम (ASSOCHAM) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि हम 2047 तक देश को विकसित बनाना चाहते हैं. इसके लिए इकोनॉमी को 55 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंचाना होगा. डिफेंस, इलेक्ट्रिक वेहिकल, मैन्युफैक्चरिंग और टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देकर हमें यह लक्ष्य हासिल करना होगा. उन्होंने कहा कि भारत 3 साल में 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनने जा रहा है. इसके साथ ही हम दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बन जाएंगे. सिर्फ चीन और अमेरिका की इकोनॉमी हमसे ज्यादा होगी. हम देश से एक्सपोर्ट बढ़ाकर रुपये को मजबूत स्थिति में लाएंगे. चीन की सफलता की कहानी को भारत भी दोहरा सकता है. 


एक साथ कई मोर्चों पर सरकार को करना होगा काम- IMF 


इस कार्यक्रम में इंटरनेशनल मॉनेट्री फंड (IMF) के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर केवी सुब्रमण्यन (KV Subramanian) की किताब ‘इंडिया@100’ का भी अनावरण हुआ. सुब्रमण्यन ने कहा कि कुछ साल पहले हम दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने का सपना देख रहे थे. आज हम तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनना चाहते हैं. इसके लिए हमें सोशल और इकोनॉमिक समानता के मोर्चे पर काम करना होगा. साथ ही देश में एथिकल वेल्थ क्रिएशन और निवेश को बढ़ावा देना होगा.


8 फीसदी विकास दर और महंगाई को 5 फीसदी रखना होगा 


आईएमएफ के केवी सुब्रमण्यन ने कहा कि हमें 8 फीसदी की विकास दर बरकरार रखनी होगी. साथ ही महंगाई को 5 फीसदी से ऊपर नहीं जाने देना होगा. इस तरह से हर 4 साल में इकोनॉमी डबल होती चली जाएगी और हम 2047 तक 55 ट्रिलियन डॉलर का लक्ष्य हासिल कर लेंगे. साथ ही आजादी के 100वें वर्ष में देश में प्रति व्यक्ति आय भी 33 लाख रुपये तक पहुंच जाएगी.


ये भी पढ़ें 


Mukesh Ambani: मुकेश अंबानी को फिर पछाड़ सकते हैं गौतम अडानी, बन जाएंगे सबसे दौलतमंद भारतीय