साल 2024 में मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी के चर्चे खूब हुए. शादी पर हुए खर्च को देखकर लोगों ने दांतों तले उंगली दबा ली. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि इस शादी से लगभग 10 साल पहले देश में एक ऐसी भव्य शादी हुई थी, जिसका चर्चा पूरी दुनिया में हुआ था. हालांकि, इस शादी का खर्च जिस बिजनेसमैन ने उठाया था, आज वह दिवालिया हो गया है.


कौन था वह बिजनेसमैन


हम जिस बिजनेसमैन की बात कर रहे हैं, उनका नाम है प्रमोद मित्तल. प्रमोद मित्तल उद्योगपति लक्ष्मी मित्तल के भाई हैं. एक दौर था, जब इनका भी नाम देश के सबसे रईसों की लिस्ट में होता था, लेकिन 2020 में प्रमोद मित्तल दिवालिया हो गए. साल 2020 में ही लंदन की एक अदालन ने प्रमोद मित्तल को दिवालिया घोषित किया था. उस वक्त उनके ऊपर 13 करोड़ पाउंड से ज्यादा का कर्ज था.


बेटी की शादी में बहा दिए थे पैसे


जिस तरह से मुकेश अंबानी ने अपने बेटे की शादी में पैसों की परवाह नहीं की, इसी तरह से प्रमोद मित्तल ने भी जब 2013 में अपनी बेटी श्रष्टि की शादी की तो पैसे की परवाह नहीं की. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2013 में प्रमोद मित्तल ने अपनी बेटी की शादी में लगभग 550 करोड़ रुपये खर्च कर दिए थे.


कैसे बर्बाद हुए प्रमोद मित्तल?


दरअसल, प्रमोद मित्तल ने एक बोस्नियाई कोक कंपनी GIKIL के कर्ज की गारंटी ली थी. लेकिन, GIKIL अपना कर्ज नहीं चुका पाया. अब क्योंकि प्रमोद मित्तल इसके गारंटर थे, तो इसका असर उनपर भी पड़ा. GIKIL ने लंदन की एक स्टील ट्रेडिंग कंपनी से लोन लिया था. GIKIL ने जब इस कंपनी का कर्ज नहीं चुकाया तो ये मामला कोर्ट तक जा पहुंचा. इस पूरे मामले में प्रमोद मित्तल भी फंस चुके थे और फिर 2020 में प्रमोद मित्तल को अदालत ने दिवालिया घोषित कर दिया. इससे पहले 2019 में वह बोस्निया में धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार भी हुए थे.


ये भी पढ़ें: अच्छी सैलरी और हाई पोजिशन वाली नौकरियों से दूर भाग रहीं हैं महिलाएं! रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खुलासा