5G Services Launch: इसी साल अक्टूबर से देश में 5जी मोबाइल सेवा की शुरुआत हो जाएगी. दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि अक्टूबर तक 5जी मोबाइल सर्विसेज को लॉन्च कर दिया जाएगा जिसके बाद देश के छोटे बड़े सभी शहरों में सेवा का विस्तार किया जाएगा. टेलीकॉम मंत्री ने कहा कि हम ये सुनिश्चित करेंगे कि 5जी सर्विसेज अफोर्डेबल रहे.
अश्विनी वैष्णव ने कहा, हमें उम्मीद है कि अगले दो से तीन वर्षों में देश के हर कोने में 5जी सर्विसेज उपलब्ध होगा. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि जल्द से जल्द 5जी मोबाइल सर्विसेज का रोलआउट हो. टेलीकॉम कंपनियां इस दिशा में कार्य कर रही है और इंस्टालेशन का काम किया जा रहा है.
5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी में स्पेक्ट्रम हासिल करने वाली टेलीकॉम कंपनियों ने सरकार को भुगतान कर दिया है. भारती एयरटेल ने 5जी नीलामी में हासिल किए गए स्पेक्ट्रम के लिए 8,312.4 करोड़ रुपये का पेमेंट कर दिया है. रिलायंस जियो ने 7864 करोड़ रुपये पहली किस्त की दे चुकी है. सभी टेलीकॉम कंपनियां द्वारा 17,876 करोड़ रुपये का भुगतान किए जाने के बाद स्पेक्ट्रम अलॉट कर चुकी है. कुछ ही समय पहले टेलीकॉम मंत्री ने सभी टेलीकॉम कंपनियों को 5जी मोबाइल सेवा लॉन्च करने के लिए तैयार रहने को कहा था.
स्पेक्ट्रम की बोली के टेलीकॉम कंपनियों ने जैसे ही सरकार को भुगतान किया वैसे ही सरकार ने स्पेक्ट्रम का आवंटन भी कर दिया. सरकार के इस कदम के बाद इज ऑफ डूईंग बिजनेस के लिए लिए भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने जमकर तारीफ भी की है.
सुनील भारती मित्तल ने कहा कि कोई झंझट नहीं, कोई फॉलोअप नहीं, गलियारों के आसपास दौड़ने की दरकार नहीं और कोई लंबा दावा नहीं. DoT (दूरसंचार विभाग) के साथ मेरे 30 से अधिक वर्षों के अनुभव में ऐसा पहली बार हुआ है. बिजनेस ऐसे ही होना चाहिए. सुनील भारती मित्तल ने कहा कि सरकार को पेमेंट करने के कुछ ही घंटों के भीतर एयरटेल को स्पेक्ट्रम आवंटित कर दिया गया है. स्पेक्ट्रम के साथ ई-बैंड भी आवंटित कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें