5G Services Rollout Soon: देश में जल्द ही 5जी मोबाइल सेवा की शुरुआत होने वाली है. 5जी स्पेक्ट्रम की निलामी का रास्ता साफ हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में अगले 20 वर्षों के लिए 5जी स्पेक्ट्रम  की नीलामी को मंजूरी मिल गई है. जुलाई के आखिर से स्पेक्ट्रम की निलामी की जाएगी. 


5जी की स्पीड 4जी से 10 गुना ज्यादा
सरकार ने कहा कि कुल 72 गीगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम की नीलामी (600 मेगाहर्ट्ज, 700 मेगाहर्ट्ज, 800 मेगाहर्ट्ज, 900 मेगाहर्ट्ज, 1800 मेगाहर्ट्ज, 2100 मेगाहर्ट्ज, 2300 मेगाहर्ट्ज), मिड (3300 मेगाहर्ट्ज) और हाई (26 गीगाहर्ट्ज) फ्रीक्वेंसी बैंड में की जाएगी. सरकार ने अपने बयान में कहा है कि 5जी दूरसंचार सेवाओं के जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है, 4जी मोबाइल सेवा के मुकाबले 5जी मोबाइल सेवा की स्पीड और क्षमता लगभग 10 गुना अधिक होगी.  स्पेक्ट्रम के लिए भुगतान 20 समान वार्षिक किश्तों में किया जा सकता है जिसका भुगतान प्रत्येक वर्ष की शुरुआत में अग्रिम रूप से किया जाना है.  इससे नकदी प्रवाह की आवश्यकताओं में काफी कमी आने और इस क्षेत्र में व्यवसाय करने की लागत कम होने की उम्मीद है.  वहीं स्पेक्ट्रम हासिल करने वाली कंपनी को भविष्य की देनदारियों के बिना 10 वर्षों के बाद स्पेक्ट्रम को सरेंडर करने का विकल्प दिया जाएगा. 







कैबिनेट ने  निजी कैप्टिव नेटवर्क को भी हरी झंडी दिखा दी है, जिसके उपयोग से उद्यमों और प्रौद्योगिकी दिग्गजों के पास पने स्वयं के नेटवर्क हो सकते हैं जिससे मशीन से मशीन संचार, इंटरनेट ऑफ थिंग्स और ऑटोमोटिव, हेल्थकेयर, कृषि, ऊर्जा और अन्य क्षेत्रों में कृत्रिम बुद्धिमत्ता अनुप्रयोगों को सक्षम करने के लिए उपयोग किया जाएगा.


ये भी पढ़ें


Central Government Jobs: 2024 लोकसभा चुनाव से पहले 10 लाख सरकारी नौकरी देने का PM Modi का वादा, जानिए कितने पद हैं खाली?


Good News For Government Employees: मोदी सरकार ने दी केंद्रीय कर्मचारियों को ये पर्सनल गैजेट खरीदने की इजाजत, जानें डिटेल्स