5G Spectrum Auctioning: 5जी स्पेक्ट्रम की निलामी लगातार चौथे दिन शुक्रवार को भी जारी रहेगी. अब तक 1,49,623 करोड़ रुपये के लिए 16 राउंड की बोली लग चुकी है. दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि तीन दिनों में 16 राउंड की बोली लग चुकी है और निलामी की प्रक्रिया शुक्रवार को भी आगे जारी रहेगी. 


गुरुवार को 1,49,623 करोड़ रुपये की बोली लगी है जो कि बुधवार को नौ राउंड में लगी बोली से मामूली ज्यादा है. माना जा रहा है कि अलग अलग बैंड में स्पेक्ट्रम के लिये रिलायंस जियो और भारती एयरटेल ने आक्रमक तरीके से बोली लगायी हैं. 5जी स्पेक्ट्रम के लिये तीसरे दिन सात राउंड  की बोली लगायी गयी है. टेलीकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि नीलामी में बोली में रखे गये सभी बैंड के लिये अच्छी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली है. इस बैंड के लिये 2016 और 2021 में हुई नीलामी में कोई खरीदार नहीं आया था. 700 मेगाहर्ट्ज बैंड महंगा और महत्वपूर्ण है. 


बहरहाल 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी में 1,49,623 करोड़ रुपये की बोली सरकार के अपने अनुमान से कहीं अधिक रही है. साथ ही यह 2015 में नीलामी से प्राप्त 1.09 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड राजस्व से कहीं अधिक है. 


5जी से इंटरनेट स्पीड होगी 10 गुनी तेज
5जी मोबाइल सर्विस के शुरू होने के बाद मोबाइल टेलीफोनी की दुनिया ही बदल जाएगी. एक अनुमान के मुताबिक 5जी की स्पीड 4जी से 10 गुना ज्यादा है. 5जी सर्विस शुरू होने के बाद ऑटोमेशन का नया दौर शुरू होगा. अभी तक जो चीजें बड़े शहरों तक सीमित है उनकी पहुंच गांवों तक होगी जिसमें ई-मेडिसीन शामिल है, शिक्षा और कृषि क्षेत्र को जबरदस्त फायदा होगा. 5जी सेवा के लॉन्च होने के बाद देश में डिजिटल क्रांति को नया आयाम मिलेगा. रोबोटिक्स तकनीक का विकास होगा. देश की अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी साथ ही ई-गवर्नेंस का विस्तार होगा. 


ये भी पढ़ें


Zomato Share Price: जोमैटो के शेयर में आ सकती है और गिरावट? जानें किसने की ये भविष्यवाणी


Adani Capital IPO Update: अडानी समूह की एक और कंपनी शेयर बाजार में लिस्टिंग की तैयारी में, अडानी कैपिटल का आ सकता है IPO