5G Telecom Services in 2022: दूरसंचार विभाग ने एक बयान में कहा है कि नए साल 2022 में 5जी सर्विसेज को सबसे पहले बड़े शहरों में लॉन्च किया जाएगा. 5G सर्विस की शुरुआत सबसे पहले गुरुग्राम, बेंगलुरु, कोलकाता, मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे जैसे मेट्रो और बड़े शहरों में होगी. 


2022 में 5जी स्पेक्ट्रम की होगी निलामी


मार्च-अप्रैल 2022 में 5G सर्विसेज के लिये सरकार स्पेक्ट्रम की नीलामी करेगी. DoT ने रिजर्व प्राइस, बैंड प्लान, ब्लॉक साइज, स्पेक्ट्रम के quantum के संबंध में स्पेक्ट्रम की नीलामी के लिए  रेगुलेटर TRAI से सिफारिशें मांगी हैं. TRAI ने 5जी सर्विसेज और स्पेक्ट्रम की निलामी के लिए इंडस्ट्री के स्टेकहोल्डर्स के साथ विचार-विमर्श शुरू कर चुकी है. टेलीकॉम कंपनियां सरकार से कह चुकी हैं, 5जी सेवा लोगों को उपलब्ध कराई जा सके इसके लिए जरुरी है स्पेक्ट्रम के रिजर्व प्राइस को कम रखा जाये. 


बड़े शहरों से लॉन्च 5जी सेवा


5G सर्विस के रोलआउट के टेलीकॉम ऑपरेटर भारती एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया- ने गुरुग्राम, बैंगलोर, कोलकाता, मुंबई, चंडीगढ़, दिल्ली, जामनगर, अहमदाबाद, चेन्नई, हैदराबाद, लखनऊ, पुणे, गांधी नगर शहर में 5G टेस्टिंग साइट स्थापित की हैं. जाहिर है मेट्रो और बड़े शहरों से सबसे पहले 2022 में 5G सर्विस शुरू की जाएगी 


5जी से इंटरनेट स्पीड होगी 10 गुनी तेज


पूरे देश में 5जी लागू होने के बाद मोबाइल टेलीफोनी की दुनिया ही बदल जाएगी. 4जी इंटरनेट की स्पीड जब इतनी शानदार है तो जरा सोचिए 5जी के बाद इंटरनेट की स्पीड क्या होगी. एक अनुमान के मुताबिक 5जी की स्पीड 4जी से 10 गुना ज्यादा है. माना जा रहा है कि 5जी आने के बाद व्यवसाय खुद चलेंगे, ऑटोमेशन बढ़ जाएगा. अभी तक जो चीजें बड़े शहरों तक सीमित है गांवों तक पहुंचेगी जिसमें ई-मेडिसीन शामिल है, शिक्षा का क्षेत्र, कृषि क्षेत्र को जबरदस्त फायदा होगा. 5जी सेवा के लॉन्च होने से डिजिटल क्रांति को नया आयाम मिलेगा. वहीं इंटरनेट ऑफ थिंग्स और औद्योगिक आईओटी और रोबोटिक्स की तकनीक भी आगे बढ़ेगी. इससे देश की अर्थव्यवस्था को फायदा होगा. ई-गवर्नेंस का विस्तार होगा.


5जी आने के बाद भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी. ई-कॉमर्स, स्वास्थ्य केंद्र, दुकानदार, स्कूल, कॉलेज और यहां तक की किसान भी इसका भरपूर फायदा उठा पाएंगे. कोरोना काल में जिस तरह से इंटरनेट पर सभी की निर्भरता में बढ़ोतरी हुई है. उसको देखते हुए 5जी आने के बाद यह हर व्यक्ति के जीवन को बेहतर और सरल बनाने में मदद करेगा. 5G टेक्नोलॉजी से हेल्थकेयर, वर्चुअल रियलिटी, क्लाउड गेमिंग के लिए नए रास्ते खुलेंगे. ड्राइवरलेस कार की संभावना इसके जरिये पूरी होगी.