5G Services Launch: इस वर्ष 15 अगस्त से पहले देश में 5जी टेलीकॉम सेवा की शुरुआत हो सकती है. दरअसल दूरसंचार विभाग ( DEpartment Of Telecommunication) ने टेलीकॉम सेक्टर के रेग्युलेटर ट्राई ( TRAI) से 5जी स्पेक्ट्रम की कीमतों पर जल्द से जल्द सरकार को अपनी सिफारिशें सौंपने को कहा है. जिससे 15 अगस्त तक 5जी टेलीकॉम सेवा को देश में लॉन्च किया जा सके.
15 अगस्त तक 5जी सेवा लॉन्च!
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री कार्यालय यानि पीएमओ ने दूरसंचार विभाग से कहा है वो 15 अगस्त तक देश में 5जी टेलीकॉम सेवा को लॉन्च किए जाने के पक्ष में है. पीएमओ ने दूरसंचार विभाग से जल्द से जल्द इस दिशा में कार्य करने को कहा है साथ ही ट्राई से मार्च 2022 तक 5जी स्पेक्ट्रम की कीमतों को लेकर सिफारिशों हासिल करने को कहा है. इस साल बजट में भी 2022-23 में 5जी सेवा को लॉन्च किए जाने की बात कही गई है. बहरहाल 5जी सेवा के लॉन्च होने के बाद देश में मोबाइल की दुनिया में क्रांतिकारी बदलाव आने की संभावना जताई जा रही है.
टेलीकॉम कंपनियों ने की 5जी की टेस्टिंग
5जी तकनीक की दिशा में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है. भारत में 5जी तकनीक की टेस्टिंग हो चुकी है जो कि सफल रही है. देश की टेलीकॉम कंपनियां 5जी नेटवर्क का सबसे सफल परीक्षण कर चुकी हैं.
5जी से इंटरनेट स्पीड होगी 10 गुनी तेज
पूरे देश में 5जी लागू होने के बाद मोबाइल टेलीफोनी की दुनिया ही बदल जाएगी. 4जी इंटरनेट की स्पीड जब इतनी शानदार है तो जरा सोचिए 5जी के बाद इंटरनेट की स्पीड क्या होगी. एक अनुमान के मुताबिक 5जी की स्पीड 4जी से 10 गुना ज्यादा है. माना जा रहा है कि 5जी आने के बाद व्यवसाय खुद चलेंगे, ऑटोमेशन बढ़ जाएगा. अभी तक जो चीजें बड़े शहरों तक सीमित है गांवों तक पहुंचेगी जिसमें ई-मेडिसीन शामिल है, शिक्षा का क्षेत्र, कृषि क्षेत्र को जबरदस्त फायदा होगा. 5जी सेवा के लॉन्च होने से डिजिटल क्रांति को नया आयाम मिलेगा. वहीं इंटरनेट ऑफ थिंग्स और औद्योगिक आईओटी और रोबोटिक्स की तकनीक भी आगे बढ़ेगी. इससे देश की अर्थव्यवस्था को फायदा होगा. ई-गवर्नेंस का विस्तार होगा.
5जी आने के बाद भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी. ई-कॉमर्स, स्वास्थ्य केंद्र, दुकानदार, स्कूल, कॉलेज और यहां तक की किसान भी इसका भरपूर फायदा उठा पाएंगे. कोरोना काल में जिस तरह से इंटरनेट पर सभी की निर्भरता में बढ़ोतरी हुई है. उसको देखते हुए 5जी आने के बाद यह हर व्यक्ति के जीवन को बेहतर और सरल बनाने में मदद करेगा. 5G टेक्नोलॉजी से हेल्थकेयर, वर्चुअल रियलिटी, क्लाउड गेमिंग के लिए नए रास्ते खुलेंगे. ड्राइवरलेस कार की संभावना इसके जरिये पूरी होगी.
क्या है 5जी नेटवर्क
आने वाले समय पांचवी पीढ़ी यानि कि 5जी का है. यह 4जी नेटवर्क के मुकाबले बहुत तेज है. 4जी नेटवर्क पर जहां औसतन इंटरनेट स्पीड 45एमबीपीएस होती है लेकिन 5जी नेटवर्क पर यह स्पीड बढ़कर 1000 एमबीपीएस तक पहुंच जाएगी. जिससे इंटरनेट की दुनिया पूरी तरह से बदल जाएगी. आम जिंदगी में इसका मतलब होगा कि 4जी के मुकाबले 10 से 20 गुना ज्यादा तेज डाटा डाउनलोड स्पीड. एक फिल्म को डाउनलोड करने में 4जी नेटवर्क पर जहां छह मिनट लगते हैं, 5जी नेटवर्क पर उसे डाउनलोड करने में 20 सेकेंड लगेंगे. 5जी नेटवर्क पर मशीनें आपस में बात करेंगी.
ये भी पढ़ें
यूक्रेन संकट का भारत की आम पब्लिक पर होगा बड़ा असर, इस तरह बढ़ जाएगा आपकी रसोई का बजट, जानें वजह