Six airbags mandatory: देश में हर साल 5 लाख सड़क हादसे (road accident) होते हैं, जिनमें से करीब 1.5 लाख लोगों को मौत हो जाती है. इसे ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार (Modi Goverment) ने बड़ा फैसला लिया है, जिससे सड़क हादसों में मरने वालो की संख्या पर रोक लगाई जा सके. इस बारे केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री (Union Minister for Road Transport and Highways) नितिन गडकरी Nitin Gadkari ने कहा कि सरकार 8 सीट वाले वाहनों में 6 एयरबैग (airbags) को अनिवार्य करने जा रही है. इसके तहत अब वाहन ऑटोमोबाइल कंपनियों को अपने गाड़ियों को और सुरक्षित बनाने के लिये 8 यात्रियों को ले जाने वाले वाहनों में 6 एयरबैग उपलब्ध कराने होंगे. 


नितिन गडकरी ने ‘इंटेल इंडिया सेफ्टी पॉयोनियर्स कॉन्फ्रेन्स (Intel India Safety Pioneers Conference)-2022 को संबोधित करते हुए कहा कि हर साल देश में होने वाले 5 लाख सड़क हादसों में लगभग 1.5 लाख लोगों की मौत हो जाती है. मंत्री ने कहा, ‘‘हमने मोटर वाहनों में कम-से-कम 6 एयरबैग उपलब्ध कराने को अनिवार्य करने का निर्णय किया है. हम लोगों के जीवन को बचाना चाहते हैं.


उन्होंने कहा, ‘‘हमें इसके लिये वाहन उद्योग सहित सभी पक्षों से सहयोग की जरूरत है. इंटेल Intel ने भारत में सड़क सुरक्षा बढ़ाने के अपने लक्ष्य के तहत उद्योग, शिक्षा जगत, और अग्रणी सरकारी संगठनों को एक साथ लाने के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस सम्मेलन का आयोजन किया है. इस पहल का मकसद सड़क सुरक्षा को मजबूत बनाना है.


हर घंटे होते हैं करीब 53 सड़क हादसे 
देशभर में हर घंटे करीब 53 सड़क हादसे होते हैं. इन हादसों में 17 लोग अपनी जान गंवाते हैं. राज्यों की बात करें तो सबसे ज्यादा सड़क हादसों से उत्तर प्रदेश में मौत होती है. ये आंकड़ा 20 हजार से ज्यादा है. इसके बाद 12 हजार से ज्यादा मौत के साथ महाराष्ट्र का नंबर है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ये आंकड़ा 1584 है.


राज्यों में सड़क हादसों में मौतों की संख्या 


राज्य               -  मौत हो जाती है. 
उत्तर प्रदेश        - 20124
तमिलनाडु        - 16157
महाराष्ट्र            - 12264
कर्नाटक           - 10609
राजस्थान          - 10444
मध्य प्रदेश        - 10177
आंध्रप्रदेश         - 8060
गुजरात             - 7289 
तेलंगाना            - 6596
पश्चिम बंगाल      - 5769 
दिल्ली               - 1584 



 


यह भी पढ़ें:


Multibagger Stock ने दिया बंपर रिटर्न, 50 रुपये का शेयर 570 के पार पहुंचा, सिर्फ 10 महीनों में बना दिया मालामाल!


IRCTC दे रहा दक्षिण दर्शन का मौका, तिरुपति, रामेश्वरम और कन्याकुमारी घूमने का मिलेगा मौका, चेक करें खर्च