सीईओ की 6 साल की बेटी ने एयरलाइन को दिया 1 स्टार, ऐसी रोचक शिकायतें कि सभी हो गए खुश
Etihad Airways: इस 6 साल की बच्ची की शिकायतें इतनी मासूम हैं कि उन्हें पढ़कर एतिहाद एयरवेज भी खुश हो गई और एक प्यारा सा जवाब दिया है.
![सीईओ की 6 साल की बेटी ने एयरलाइन को दिया 1 स्टार, ऐसी रोचक शिकायतें कि सभी हो गए खुश 6 year old daughter of Loyalty Status CEO Mark gives 1 star to Etihad airways but everyone is happy know why सीईओ की 6 साल की बेटी ने एयरलाइन को दिया 1 स्टार, ऐसी रोचक शिकायतें कि सभी हो गए खुश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/11/2b087094d186ac3746852f9f16ddaa421712853437869885_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Etihad Airways: दुनिया की दिग्गज एयरलाइन में शुमार की जाने वाली एतिहाद एयरवेज (Etihad Airways) एक 6 साल की बच्ची को संतुष्ट करने में असफल रही है. उस बच्ची ने एतिहाद एयरवेज को रिव्यू में 10 में से सिर्फ 1 स्टार दिया है. उसने जो शिकायतें दर्ज कराई हैं, उन्हें पढ़कर न सिर्फ एयरलाइन बल्कि सोशल मीडिया भी खुश हो गई है. दरअसल, यह बच्ची लॉयल्टी स्टेटस कंपनी के सीईओ मार्क रॉस स्मिथ की बेटी है. एतिहाद एयरवेज ने उसे एक सर्वे फॉर्म दिया था. मार्क का दावा है कि यह सर्वे फॉर्म उनकी बेटी ने खुद भरा है.
Etihad sent a survey to my 6-year-old daughter about her recent flight experience in business class.
— Mark (@drdoot) April 10, 2024
I let my daughter answer the survey without any influence.
It was a bloodbath.
Some of the feedback...
- Flight was bad because her school friends were not on it.
- Kids… pic.twitter.com/ipQZROKar3
बिजनेस क्लास में सफर करने के बाद लिखीं रोचक शिकायतें
मार्क रॉस स्मिथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी 6 साल की बेटी का रिव्यू पोस्ट किया है. उनकी बेटी ने एतिहाद एयरवेज में बिजनेस क्लास में सफर किया था. उसे यह सफर कुछ खास पसंद नहीं आया. हालांकि, इसकी वजह एयरलाइन की सर्विसेज नहीं थीं. बल्कि उसे शिकायत थी कि उसके स्कूल फ्रैंड्स इस फ्लाइट में नहीं थे इसलिए वह अकेली पड़ गई थी. उसे बच्चों वाला खाना नहीं मिला, जिसमें ढेर साड़ी चॉकलेट होनी चाहिए थीं. इसके अलावा उसे हॉट टॉवेल भी नहीं मिली. प्लेन उड़ने से पहले इन फ्लाइट एंटरटेनमेंट शुरू नहीं हुआ. उसे पजामा नहीं मिला. उसकी सबसे बड़ी शिकायत यह थी कि एमिरेट्स के क्रू ने उसे चॉकलेट दी लेकिन, जो कि उसे एतिहाद में नहीं मिली.
She is cute :) Hope we can get a 5-star review next time if we do a roll call: "Calling all school buddies, please report to Etihad's boarding gate for a reunion in the sky and get lots of chocolate!" 🛫😄 Please share your booking reference via direct message. *Zoe
— Etihad Airways (@etihad) April 11, 2024
एतिहाद ने कहा कि कठिन रिव्यूअर से हमारा पाला पड़ा
इस स्वीट पोस्ट पर एतिहाद का भी जवाब आया. उन्होंने लिखा कि वह अगली बार उसके स्कूल फ्रेंड्स को भी फ्लाइट पर लाने की कोशिश करेंगे. साथ ही ढेर सारी चॉकलेट भी उपलब्ध कराएंगे. एतिहाद बोर्डिंग गेट पर आकाश में रीयूनियन के लिए अप्लाई करें. हम उम्मीद करते हैं कि शायद तब हमें आपकी तरफ से 5 स्टार रेटिंग मिल जाए. हमें लगता है कि इस बार बहुत कठिन रिव्यूअर से हमारा पाला पड़ा है.
ये भी पढ़ें
Vistara Crisis: हमारा बुरा समय गुजर गया, विस्तारा सीईओ ने कर्मचारियों को लिखा पत्र
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)