गजब! 20 दिन की छुट्टियों में 60 दिन का हॉलिडे, बस इस सिंपल ट्रिक से लें 2025 में लंबा ब्रेक
Holiday Planning for 2025: इंटरनेशनल ट्रैवल प्लेटफॉर्म Pickyourtrail ने एक बढ़िया प्लानिंग की है, जिसकी मदद से आप 20 दिन की छुट्टी में 60 दिन से अधिक समय का हॉलिडे प्लान कर सकते हैं.
Holiday Planning for 2025: साल 2025 में आपको लगभग 20 लीव मिलेंगी, लेकिन आप 60 दिन का हॉलिडे प्लान कर सकते हैं. इस काम में इंटरनेशनल ट्रैवल प्लेटफॉर्म Pickyourtrail आपको गाइड करेगा ताकि आप इस साल को कई मजेदार एक्सपीरियंस के साथ यादगार बना सके.
जनवरी
14 जनवरी मंगलवार को पोंगल/मकर संक्रांति की छुट्टी है. ऐसे में अगर आप 13 जनवरी (सोमवार) और 15 जनवरी (बुधवार) की छुट्टी मैनेज कर लेंगे, तो 11 से 15 जनवरी तक पूरे पांच दिन का हॉलिडे प्लान कर सकते हैं.
फरवरी
26 फरवरी को (बुधवार) महाशिवरात्रि की छुट्टी है. इस दौरान 24-25 (सोमवार-मंगलवार) और 27-28 (गुरुवार और शुक्रवार) को छुट्टी लेकर आप 22 फरवरी से लेकर 2 मार्च तक नौ दिन का लंबा हॉलिडे प्लान बना सकते हैं.
मार्च
14 (शुक्रवार) को होली है. इस बीच 12 मार्च (बुधवार) और 13 मार्च (गुरुवार) की छुट्टी लेकर आप 12 मार्च से 16 मार्च तक पांच दिन की छुट्टी लेकर खुद को रिलैक्स कर सकते हैं.
अप्रैल
18 अप्रैल (शुक्रवार) को गुड फ्राइडे है. इस बीच 17 अप्रैल (गुरुवार) की लीव मैनेज कर पूरे चार दिन छुट्टियों का लुत्फ उठा सकते हैं.
मई
गुरुवार 1 मई को लेबर डे है. आप बुधवार 30 अप्रैल और शुक्रवार 2 मई की छुट्टी लेकर भागदौड़ भरी जिंदगी से पूरे पांच दिन का ब्रेक ले सकते हैं.
अगस्त
इस महीने थोड़ी सी प्लानिंग से आप 13 दिन का लंबा हॉलिडे प्लान अपने और अपने परिवार या दोस्तों के साथ बना सकते हैं. शुक्रवार 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस है. ऐसे में 18–22 (सोमवार-शुक्रवार) और 25–26 (सोमवार और मंगलवार) का ऑफ लेकर आप 15-27 अगस्त तक की ब्रेक ले सकते हैं.
सितंबर
5 सितंबर शुक्रवार को ओणम और मिलाद-उन-नबी है. 4 सितंबर गुरुवार की छुट्टी लेकर 4 दिनों तक खुद को रिलैक्स कर सकते हैं.
अक्टूबर
2 अक्टूबर गुरुवार को गांधी जयंती और दशहरा है. इस दौरान बुधवार 1 अक्टूबर और शुक्रवार 3 अक्टूबर की छुट्टी मैनेज कर 1 से 5 अक्टूबर तक लीव प्लान कर सकते हैं.
दिसंबर
गुरुवार 25 दिसंबर को क्रिसमस है. ऐसे में शुक्रवार 26 दिसंबर और 29–31 (सोमवार-बुधवार) और शुक्रवार 2 जनवरी की छुट्टी लेकर एक लंबा ऑफ प्लान किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें
रॉकेट की स्पीड से बढ़ रहे घरों के दाम, दिल्ली-एनसीआर में एक साल में कीमत में भारी उछाल