नई दिल्ली: आजकल रेलवे टिकट काउंटर की जगह आईआरसीटीसी की वेबसाइट से ट्रेन टिकट बुक कराने का ही ज्यादा प्रचलन है. सरकार ने आज बताया कि रेलगाड़ी से यात्रा करने वाले 65 फीसदी यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं.
लोकसभा में सुखबीर सिंह जौनपुरिया के एक सवाल के जवाब में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि ऑनलाइन टिकट बुक किए जाने के चलते रेलवे के आरक्षण काउंटरों का बोझ कम हुआ है. उन्होंने बताया कि देश भर में इस समय 3442 जगहों पर दस हजार 137 यात्री आरक्षण प्रणाली-पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (पीआरएस) टर्मिनल हैं.
रेल मंत्री ने बताया कि रविवार एवं कुछ निश्चित छुट्टियों को छोड़कर पीआरएस काउंटर दो शिफ्टों में काम करते हैं. रेलगाड़ी से यात्रा करने वाले 65 फीसदी यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं.
मार्च तक सभी स्टेशनों पर लगेंगे एलईडी लाइट्सः रेलवे का बड़ा फैसला