Millionaires Leaving India: भारत से इस साल फिर बड़ी संख्या में करोड़पतियों के भारत छोड़ने की उम्मीद है. पिछले साल 7,500 करोड़पतियों ने भारत को छोड़ा था. हेनले प्राइवेट वेल्थ माइग्रेशन रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल 6,500 करोड़पतियों के भारत छोड़ने की उम्मीद है. 


रिपोर्ट के मुताबिक, भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश है, जहां से बड़ी संख्या में हाई नेटव​र्थ वाले लोग छोड़कर दूसरे देश जा रहे हैं. वहीं पहले नंबर पर चीन है, जहां से 13,500 अल्ट्रा रिच इंडिविजुअल छोड़कर दूसरे देश जाना चाहते हैं. हालांकि पिछले साल 7,500 करोड़पति छोड़कर गए थे. 


ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा करोड़पतियों के जाने की उम्मीद 


ऑस्ट्रेलिया एक ऐसा देश है, जहां दूसरे देश से सबसे ज्यादा करोड़पतियों के आने की उम्मीद है. रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2023 में 5,200 करोड़पतियों के आने की उम्मीद है. जबकि यूएई इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. इस साल यहां 4,500 करोड़पतियों के पहुंचने की उम्मीद है. सिंगापुर का स्थान ​इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है, जहां 3,200 HNWIs के पहुंचने की उम्मीद है. अमेरिका में 2,100 करोड़पति पहुंचने की उम्मीद है. 


क्यों इतनी संख्या में भारत छोड़ रहे करोड़पति 


एक्सपर्ट्स का कहना है कि भारत से करोड़पतियों की जाने की खास वजह टैक्स कानून की जटिलता, अच्छा टैक्स सिस्टम, मजबूत व्यापार और शांतिपूर्ण वातावरण है. एक्सपर्ट का कहना है कि भा​रतियों के लिए सबसे ज्यादा सिंगापुर और दुबई की च्वॉइस है. 


भारत की ओर भी आकर्षित हो रहे हाई नेटवर्थ वाले लोग


रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में करीब 3.5 लाख हाई-नेट-वर्थ इंडिविजुअल्स (एचएनआई) की वर्तमान संख्या के साथ भारत ने अच्छी अमाउंट दर्ज की है. वहीं यहां से करोड़पतियों के जाने की संख्या में भी गिरावट आई है. रिपोर्ट के मुताबिक, अन्य देशों से भारत लौटने वालों की संख्या भी बढ़ी है. 


ये भी पढ़ें 


Silver Loans: सिल्वर लोन के लिए नहीं हैं स्पष्ट नियम, आरबीआई से बैंक करने वाले हैं ये मांग