7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को मिल सकता है 18 महीने का डीए एरियर, जानें कब मिलेगा
Cabinet Secretary के साथ डीए एरियर को लेकर बैठक का समय तय हो चुका है. नवंबर माह के आखिर में केंद्र सरकार 18 महीने का डीए एरियर पर चर्चा के बाद फैसला लिया जा सकता है.
18 Months DA Arrears Latest News Today 2022: केंद्रीय कर्मचारियों (Central Employees) के 18 महीने का डीए एरियर (Dearness Allowance–DA Arear) को लेकर जल्द फैसला हो सकता है. इस बारे में कैबिनेट सेक्रेटरी (Cabinet Secretary) ने पेंशनर्स और कर्मचारी यूनियन के दबाव से इस मामले पर बातचीत करने के लिए समय दे दिया है.
मीटिंग का समय तय
नवंबर माह के आखिर में केंद्र सरकार 18 महीने का डीए एरियर पर चर्चा के बाद फैसला लिया जा सकता है. कैबिनेट सेक्रेटरी के साथ डीए एरियर को लेकर बैठक का समय तय हो चुका है. लेकिन अभी यह तय नहीं है कि सरकार एरियर के पेमेंट के लिए सहमत है या नहीं. मालूम हो कि सरकार पहले भी एक बार इसके लिए मना कर चुकी है.
कब से नहीं मिला पैसा
केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के चलते डीए रोक दिया, फिर जुलाई 2021 से डीए में बढ़ोतरी की गई. केंद्रीय कर्मचारियों को जनवरी 2020 से जून 2021 तक 3 किस्तों का बकाया डीआर (DR) नहीं मिला है. इस दौरान डीआर 11 फीसदी है. इस बीच 18 महीने के डीए का कोई पैसा सरकार ने नहीं दिया है. सरकार ने कहा था कि महंगाई भत्ता फ्रीज था. डीए में बढ़ोतरी जुलाई 2021 से शुरू हुई और सरकार अब समय-समय पर डीए में बढ़ोतरी कर रही है.
देखें कितना मिलेगा डीए
सरकार की तरफ से सरकारी कर्मचारियों और सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों एवं पेंशनभोगियों को महंगाई भत्ता (Dearness Allowance - DA) और महंगाई राहत (Dearness Relief - DR) दिया जाता है. इसमें लेवल-1 के कर्मचारियों का DA एरियर 11,880 से 37,000 रुपये के बीच है. वहीं, लेवल-13 के कर्मचारियों को 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये DA एरियर के तौर पर मिलेगा.
ये भी पढ़ें- Pharma Stocks: इस दवा कंपनी के शेयरों में 4 महीने में 90 फीसदी का आया उछाल, मार्केट कैप ₹ 3,224 करोड़ पहुंचा