7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों को जल्द मिल सकता है बड़ा तोहफा, ये दो चीजें बढ़ने की उम्मीद
7th Pay Commission Update News: केंद्र सरकार के कर्मचारियों को जल्द ही तोहफा मिल सकता है. सरकार दो चीजों में बढ़ोतरी कर सकती है, जिससे सैलरी बढ़ जाएगी.
7th Pay Commission Update: केंद्र सरकार कर्मचारियों को जल्द ही दो बड़े तोहफे दे सकती है. सरकार अगर ये कमद उठाती है तो कर्मचारियों की सैलरी में बड़ी बढ़ोतरी होगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कर्मचारियों की सैलरी बढ़कर 95000 रुपये तक हो सकती है. बता दें कि अभी कुछ महीने पहले ही केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी.
नरेंद्र मोदी सरकार जुलाई में दो बड़ी बढ़ोतरी कर सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि सरकार एक बार फिर डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी करेगी. इसके अलावा फिटमेंट फैक्टर भी बढ़ा सकती है, क्योंकि न्यूनतम वेतन बढ़ोतरी की मांग लंबे समय से की जा रही है.
बढ़ेगी कर्मचारियों की बेसिक सैलरी
मौजूदा समय में केंद्रीय कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 18 हजार रुपये है. वहीं फिटमेंट फैक्टर में संशोधन होने के बाद बेसिक सैलरी 21 हजार से लेकर 26 हजार रुपये प्रति माह तक पहुंच सकती है. ऐसे कर्मचारियों को 8 हजार रुपये तक मंथली लाभ पहुंच सकता है. हालांकि अभी केंद्र सरकार की ओर से इसे लेकर अधिकारिक जानकारी नहीं आई है. मीडिया रिपोर्ट में ये भी कहा जा रहा है कि सरकार फिटमेंट फैक्टर को 3.68 गुना की दर से बढ़ा सकती है.
कितना फिटमेंट फैक्टर बढ़ाने की मांग
वर्तमान समय में केंद्रीय कर्मचारियों को सैलरी 2.57 फीसदी फिटमेंट फैक्टर की दर पर कैलकुलेट करके दी जाती है. काफी समय से इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. ऐसे में कर्मचारियों की मांग है कि इसे बढ़ाकर 3.68 गुना कर दी जाए. इस कारण इसे 3 गुना तक बढ़ाई जा सकता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार कर्मचारियों की सैलरी को लेकर महत्वपूर्ण कदम उठा सकता है.
2016 में बढ़ा था फिटमेंट फैक्टर
2016 में ही सातवां वेतन आयोग लागू किया गया था. इसके साथ ही फिटमेंट फैक्टर को भी बढ़ाया गया था. पहले कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 6 हजार रुपये थी, लेकिन इसे बढ़ाकर 18 हजार रुपये प्रति माह किया गया था. एक बार फिर इसे बढ़ाने की मांग की जा रही है. अगर ये बढ़ता है तो मूल वेतन 35 हजार रुपये तक हो सकता है.
ये भी पढ़े