7th Pay Commission: केंद्र सरकार ने शुक्रवार यानी कि 24  मार्च 2023 को कैबिनेट मीटिंग के दौरान बड़ा फैसला लेते हुए केंद्रीय कर्मचारियों (Central Employees) और पेंशनर्स (Pensioners) के लिए महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR Hike) में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया. सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए 4 फीसदी डीए और डीए बढ़ाया है.


महंगाई से राहत देने के लिए सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) को 38 फीसदी से बढ़ाकर 42 फीसदी कर दिया है. अब इस बढ़ोतरी के बाद से कर्मचारियों की सैलरी पहले से ज्यादा हो जाएगी. आइए जानते हैं आपकी सैलरी कितनी बढ़ जाएगी. 


कितने कर्मचारियों को मिलेगा लाभ 


केंद्र सरकार के इस फैसले से 47.58 लाख सरकारी कर्मचारियों और 69.76 लाख पेंशनर्स को लाभ मिलेगा. यानी कि 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को इसका लाभ मिलेगा. सरकार की ओर से ये बढ़ोतरी 1 जनवरी 2023 से प्रभावी मानी जाएगी. सरकार ने डीए में बढ़ोतरी लेटेस्ट सीपीआई के आंकड़ों को ध्यान में रखकर बढ़ाया है. बता दें कि इससे पहले सरकार ने 4 फीसदी महंगाई भत्ता में इजाफा करके 38 फीसदी डीए कर दिया था, जो 1 जुलाई 2022 से प्रभावी था. 


बेसिक सैलरी के आधार पर बढ़ेगा वेतन 


सभी सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी का लाभ दिया जाता है. इस बढ़ोतरी के तहत कैलकुलेशन बेसिक सैलरी के आधार पर की जाती है. जिन कर्मचारियों की बेसिक सैलरी ज्यादा होगी, उनकी सैलरी में भी उतनी ही बढ़ोतरी होगी. 


समझें कितनी बढ़कर मिलेगी सैलरी 


मान लीजिए अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 23,500 रुपये प्रति मंथ है. वहीं 38 फीसदी महंगाई भत्ते पर डीए 8,930 रुपये मिलेगा. इसी तरह, 42 फीसदी डीए पर 9,870 रुपये दिया जाएगा. ऐसे में कर्मचारियों की कुल सैलरी में 940 रुपये हर महीने बढ़कर मिलेगी. वहीं एक साल का कैलकुलेशन करें तो सालाना 11,980 रुपये बढ़कर दिए जाएंगे. 


ये भी पढ़ें


Nirmala Sitharaman: वित्त मंत्री ने सरकारी बैंकों के प्रमुखों के साथ की समीक्षा बैठक, आर्थिक स्थिति का लिया जायजा