7th pay commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! 31 मार्च से 90,000 रुपये बढ़कर आएगी सैलरी, जानें क्या है प्लान?
7th Pay Commission Latest News: सरकार मार्च में कर्मचारियों को होली गिफ्ट के रूप में सैलरी बढ़ा कर दे सकती है. इसका फायदा देश के 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को मिलेगा.

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government Employees) को सरकार होली पर बड़ी खुशखबरी दे सकती है. सरकार मार्च में कर्मचारियों को होली गिफ्ट के रूप में सैलरी बढ़ा कर दे सकती है. इसका फायदा देश के 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को मिलेगा.
बढ़ सकता है डीए
मार्च महीने में सरकार कर्मचारियों के महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान कर सकती है. जनवरी 2022 के बढ़े हुए डीए का ऐलान किया जा सकता है. दिसंबर AICPI की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, सरकार महंगाई भत्ते में 3 फीसदी का इजाफा कर सकती है.
34 फीसदी हो जाएगा डीए
श्रम मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, AICPI का आंकड़ा 125.4 पर पहुंच गया है. बता दें इससे कर्मचारियों के डीए में 3 फीसदी का इजाफा होगा. इस समय कर्मचारियों को 31 फीसदी की दर से डीए मिल रहा है. 3 फीसदी के इजाफे के बाद यह बढ़कर 34 फीसदी हो जाएगा.
JCM सेक्रेटरी शिव गोपाल मिश्रा की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, सरकार महंगाई भत्ता 3 फीसदी बढ़ा सकती है. अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 30,000 रुपये प्रति माह है तो उनकी सैलरी में 900 रुपये प्रति माह का इजाफा हो जाएगा. वहीं, अगर सालाना आधार पर देखें तो इसमें 10800 रुपये बढ़ जाएंगे.
90,000 रुपये बढ़ जाएगी सैलरी
कैबिनेट सचिव स्तर के अफसरों की सैलरी ढाई लाख रुपये के करीब होती है. इन लोगों की सैलरी की बात करें तो 7500 रुपये प्रति माह सैलरी बढ़ जाएगी. बता दें इन लोगों को सालाना आधार पर पूरे 90,000 रुपये का फायदा मिलेगा.
18 महीने वाले डीए एरियर पर क्या बोलीं वित्तमंत्री?
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कुछ दिन पहले बयान जारी कर इस बारे में जानकारी दी थी कि देश में फैली कोरोना महामारी की वजह से इन कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को रोका गया था, जिससे सरकार उस पैसे से गरीबों और जरूरतमंदों की मदद कर सके.
पूरे साल डीए और सैलरी में नहीं हुई कटौती
सीतारमण ने आगे कहा कि महामारी के दौरान सरकारी मंत्रियों, सांसदों की सैलरी में भी कटौती की गई थी. इसके साथ ही केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में किसी भी तरह की कटौती नहीं की गई और न ही डीए में कटौती की गई. पूरे साल और डीए और उनकी सैलरी का भुगतान किया गया.
Jandhan Account: जनधन खाताधारकों को मिलेगा पूरे 1.3 लाख का फायदा, फटाफट आज ही खुलवा लें खाता
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

