7th Pay Commission Pay Matrix Calculator: केंद्र की मोदी सरकार की ओर से लाखों केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स (Central Employees and Pensioners) को जबरदस्त गिफ्ट मिलने वाला है. देश में त्योहारों का सीजन (Festival Season) चल रहा है, इस महीने में जिन लोगों को अपने महंगाई भत्ता बढ़ने का इंतजार था, उन्हें जल्द ही बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है. केंद्र सरकार इस नवरात्रि (Navratri 2022) पर आपकी सैलरी में इजाफा कर सकती है. 


28 को मिलेगा गिफ्ट 
आज से 17 दिन बाद 28 सितंबर, 2022 को आपके खाते में बढ़ा हुआ पैसा आ सकता है. उस समय नवरात्रि शुरु हो चुके होंगे. साथ ही दूसरे नवरात्र के बाद सरकार केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों के लिए अपना खजाना खोलने वाली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 28 सितंबर को होने वाली कैबिनेट की बैठक (Cabinet Meeting) में महंगाई भत्ता (DA Hike) बढ़ाने पर फैसला हो सकता है. 


कितनी बढ़ेगी सैलरी 
ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (All-India Consumer Price Index) के अनुसार, महंगाई भत्ते में इजाफा होने के बाद कर्मचारियों की सैलरी में जोरदार इजाफा हो सकता है. आपके पे-स्केल के हिसाब से आपकी सैलरी में इजाफा होगा. अगर आपका बेसिक पे 18000 रुपये है तो आपकी सैलरी में 6840 रुपये सालाना का इजाफा होगा. केंद्र सरकार के इस फैसले का असर 47 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनभोगियों पर होगा. 


मिलेगा 38 फीसदी डीए
केंद्र सरकार डीए में 4 फीसदी का ऐलान कर सकती है, ऐसी सम्भावना है. इसके बाद में कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 34 से बढ़कर 38 फीसदी हो जाएगा. कर्मचारियों को सितंबर की सैलरी में बढ़े हुए महंगाई भत्ते का फायदा मिलने वाला है. मालूम हो कि बढ़ा हुआ डीए 1 जुलाई 2022 से लागू होगा तो कर्मचारियों को बकाया 2 महीने का पैसा एरियर के रूप में मिलेगा. 


नहीं हुई कोई घोषणा 
सूत्रों के अनुसार, ऐसा माना जा रहा है कि 28 सितंबर को केंद्र सरकार डीए में इजाफा कर सकती है. इसकी अभी तक कोई भी अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.


ये भी पढ़ें-


Mutual Funds SIP: 5 साल में 10,000 रुपये की एसआईपी से 12 लाख रुपये का रिटर्न, देखें क्या रही ग्रोथ रेट


Vande Bharat Speed Video: वंदे भारत ने सिर्फ 52 सेकेंड में पकड़ी 100 kmph की रफ्तार, बुलेट ट्रेन का तोड़ा रिकॉर्ड