7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को गुरुवार 3 अक्टूबर, 2024 को मोदी सरकार नवरात्रि और दिवाली पर बड़ी सौगात दे सकती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट की बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत को बढ़ाने के फैसले पर मुहर लग सकती है. 


बढ़ सकता है महंगाई भत्ता और महंगाई राहत 


गुरुवार 3 अक्टूबर को शाम 5 बजे केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होने वाली है. और इसी दिन से नवरात्रि के पावन त्योहार की शुरुआत हो रही है. अक्टूबर के आखिर में दिवाली भी है. इन त्योहारों को देखते हुए और महंगाई से राहत देने के लिए  मोदी कैबिनेट केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में बढ़ोतरी का फैसला ले सकती है. इसकी संभावना इसलिए भी ज्यादा है कि क्योंकि दो दिन बाद ही शनिवार 5 अक्टूबर को हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होने वाली है. 


एक जुलाई से बढ़ेगा महंगाई भत्ता 


केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में 4 फीसदी तक की बढ़ोतरी संभव है. मौजूदा समय में 50 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जा रहा है. लेकिन ये उम्मीद की जा रही है कि इसे बढ़ाकर 54 फीसदी किया जा सकता है. कैबिनेट ने महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी लिया तो ये एक जुलाई 2024 से लागू होगा. यानि केंद्रीय कर्मचारियों को अक्टूबर महीने की सैलेरी मिलेगी तो ये एरियर के साथ मिलेगा.   


49 लाख कर्मचारियों 68 लाख पेंशनर्स को लाभ!


इससे पहले लोकसभा चुनाव से पहले 7 मार्च 2024 को केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में बढ़ोतरी की गई थी. साल में दो बार जनवरी से जून और जुलाई से दिसंबर के लिए महंगाई भत्ते को बढ़ाया जाता है. कैबिनेट ने महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का फैसला लिया तो इससे 49 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनर्स को लाभ होगा और इस फैसले के चलते सरकार के खजाने पर 13000 करोड़ रुपये के करीब बोझ आएगा.  


ये भी पढ़ें 


ईरान-इजरायल जंग के असर से क्रूड कीमतों में आग लगनी शुरू, ग्लोबल टेंशन में भारत को भी झेलनी होगी आंच? समझें यहां