7th Pay Commission Latest News Today: देश के केंद्रीय कर्मचारियों (central government employees) के लिए बड़ी खुशखबरी है. सरकार (Central Government) ने महंगाई भत्ते (DA Hike) में इजाफा कर दिया है. जी हां... 1 फरवरी को बजट पेश होने के साथ ही लाखों केंद्रीय कर्मचारियों का बड़ तोहफा मिल गया है. बता दें कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में पूरा 14 फीसदी का इजाफा किया गया है. आइए आपको बताते हैं किन कर्मचारियों को इसका फायदा मिलेगा.
किन कर्मचारियों को मिलेगा फायदा
कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी कर दी गई है, जिसके बाद सभी की सैलरी में बंपर इजाफा होने वाला है. सरकार ने डीए में पूरा 14 फीसदी का इजाफा किया है, लेकिन आपको बता दें बढ़े हुए डीए का फायदा सिर्फ केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम (CPSEs) कर्मचारियों को मिलेगा.
जनवरी के आखिर में हुआ संशोधन
इन सभी कर्मचारियों के डीए में जनवरी के आखिर में संशोधन किया गया है और आज सभी का महंगाई भत्ता बढ़ गया है. बता दें पहले इन कर्मचारियों को 170.5 फीसदी की दर से डीए मिल रहा था, जिसको अब बढ़ाकर 184.1 फीसदी कर दिया गया है.
सेक्रेटरी ने दी जानकारी
अंडर सेक्रेटरी सैमुअल हक ने जानकारी देते हुए बताया कि CPSEs के बोर्ड लेवल और बोर्ड लेवल से नीचे के अधिकारियों को इसका फायदा मिलेगा. इन लोगों के डीए में संशोधन किया गया है. इन सभी कर्मचारियों को अब 184.1 फीसदी की दर से डीए का फायदा मिलेगा.
जुलाई 2021 में हुआ था इजाफा
CPSEs में 2007 वेतनमान वालों के डीए में भी इजाफा किया गया था. इसके अलावा जुलाई 2021 में सरकार ने महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान किया था. जुलाई 2021 में उनका महंगाई भत्ता सीधे 159.9 फीसदी से बढ़कर 170.5 फीसदी के लेवल पर पहुंच गया था.
DA एरियर का क्या होगा?
इसके अलावा अगर 18 महीनों के अटके हुए डीए एरियर की बात करें तो नेशनल काउंसिल ऑफ जेसीएम के शिव गोपाल मिश्रा के मुताबिक, अगर लेवल 1 के कर्मचारियों की बात करें तो डीए पर एरियर करीब 11880 रुपये से लेकर 37554 रुपये के बीच में बनता है. वही अगर हम लेवल 13 के कर्मचारियों की बात करें तो उनका बेसिक पे 1,23,100 रुपये से लेकर 2,15,900 रुपये के बीच में बनता है. इसके अलावा अगर हम लेवल-14 (पे-स्केल) के लिए कैलकुलेशन की जाएगी तो एक कर्मचारी के हाथ में DA एरियर का 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये का भुगतान किया जाएगा.
यह भी पढ़ें:
SBI के 44 करोड़ ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, बैंक ने आज से कर दिया ये बड़ा बदलाव, खर्च करने होंगे ज्यादा पैसे
Gold Price: सोना खरीदने से पहले फटाफट चेक कर लें आज का रेट्स, चांदी की कीमतों में आई बड़ी गिरावट