7th Pay Commission DA Update: केंद्रीय कर्मचारियों (Central Employees) को सरकार की तरफ से कुछ ही दिनों में बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. अगले हफ्ते तक केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाले मंहगाई भत्ते (Dearness allowance) में बढ़ोतरी कर सकती है. लेकिन, सरकार ने अभी तक यह साफ नहीं किया है कि यह सैलरी में बढ़ोतरी कितनी की जाएगी.
कई मीडिया रिपोर्ट्स का यह दावा है कि AICPI इंडेक्स के आंकड़ों के अनुसार 3% डीए बढ़ने की उम्मीद है. अगर इस बढ़ोतरी के अनुमान को सरकार द्वारा स्वीकृति मिल जाती है तो कर्मचारियों की सैलरी में अच्छी खासी बढ़त होगी. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बजट 2022 पेश करने से पहले सरकार इस निर्णय लेने की तैयारी में है. इसके साथ ही सरकार केंद्र के कर्मचारियों की कम से कम बेसिक सैलरी बढ़ाने की तैयारी में है. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि 3% डीए बढ़ने पर आपकी सैलरी में कितने प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया जा सकता है.
AICPI आंकड़ों के अनुसार तय की जाती है Dearness Allowance
मौजूदा केंद्र सरकार में कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 31 प्रतिशत है. अगर इसे 3 प्रतिशत तक बढ़ा दिया जाता है तो यह कुल 34 प्रतिशत तक हो जाएगा. AICPI ने नवंबर 2021 के आकड़ों के अनुसार अभी मंहगाई करीब 34 प्रतिशत है. वहीं जून 2021 में AICPI आंकड़ों के अनुसार महंगाई भत्ता 31 प्रतिशत तक बढ़ाया जा चुका है. ऐसे में AICPI के दिए गए आकड़ों के अनुसार कैलकुलेशन होगा और कर्मचारियों की सैलरी में अच्छी खासी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.
ये भी पढ़ें: PM Kisan Samman Yojana का उठाना है लाभ, ये डॉक्युमेंट हैं जरूरी, इसके बिना नहीं मिलेगी अगली किस्त
34 प्रतिशत मंहगाई भत्ता होने पर होगा यह कैलकुलेशन
Minimum बेसिक सैलरी का कैलकुलेशन
- कर्मचारी की बेसिक सैलरी-18,000 रुपये प्रति माह
- 34 प्रतिशत मंहगाई भत्ते के अुनसार- 6120 रुपये प्रति माह
- 31 प्रतिशत मंहगाई भत्ते के अुनसार-5580 रुपये प्रति माह
- मंहगाई भत्ते में बढ़ोतरी-6120- 5580 = 540 रुपये प्रति माह
- सालाना सैलरी में बढ़ोतरी- 540X12= 6,480 रुपये
Maximum बेसिक सैलरी का कैलकुलेशन
- कर्मचारी की बेसिक सैलरी-56,900 रुपये प्रति माह
- 34 प्रतिशत मंहगाई भत्ते के अुनसार- 6120 रुपये प्रति माह
- 31 प्रतिशत मंहगाई भत्ते के अुनसार-19,346 रुपये प्रति माह
- मंहगाई भत्ते में बढ़ोतरी-19,346-17,639= 1,707 रुपये प्रति माह
- सालाना सैलरी में बढ़ोतरी- 1,707 X12= 20,484 रुपये
ये भी पढ़ें: Aadhaar Card: UIDAI ने नागरिकों के लिए लिया यह बड़ा फैसला, आधार कार्ड से संबंधित सभी परेशानियां होगी दूर!