7th Pay Commission: केंद्र सरकार (Central Government) के कर्मचारियों ( Employees) और पेंशनधारकों (Pensioners) का  इंतजार बस अब खत्म होने वाला है. केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों को मोदी सरकार (Modi Sarkar) नवरात्रि के त्योहार पर बड़ा तोहफा ( Festive Gift) देने वाली है. ये तोहफा मिलेगा इसी तारीख भी सामने आ गई है. 28 सितंबर, 2022 को नवरात्रि ( Navratri) शुरु होने के दो दिनों के बाद ही सरकार केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों के लिए अपना खजाना खोलने वाली है. 28 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi) की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट की बैठक ( Cabinet Meeting) में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों के लिए ( Cabinet Meeting) में महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) बढ़ाने का एलान किया जा सकता है. 


28 सितंबर को मिलेगा तोहफा!
आधिकारिक तौर पर कैबिनेट की तारीख का एलान नहीं किया गया है. लेकिन इस बात के पूरे आसार हैं कि 28 सितंबर को नवरात्रि शुरू होने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों के लिए सरकार 2022 केी छमाही जुलाई से दिसंबर के लिए महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का एलान कर सकती है.  


नवरात्रि पर सौगात!
26 सितंबर से नवरात्र का त्योहार शुरु हो रहा तो 5 अक्टूबर को दशहरा है. और इस बात कि पूरी उम्मीद है कि इस महीने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता बढ़ाया जा सकता है. हर वर्ष सरकार दो बार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करती है. पहले चरण महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी जनवरी से तो दूसरी दफा जुलाई महीने से लागू होती है. खुदरा महंगाई आंकड़ों के आधार पर डीए (DA) और डीआर (DR) में बदलाव किया जाता है. खुदरा महंगाई दर आरबीआई के टोलरेंस लेवल 6 फीसदी से ऊपर चल रहा है और अगस्त में खुदरा महंगाई दर फिर से 7 फीसदी पर जा पहुंचा है. 2022 के पहले छमाही जनवरी से जून के लिए सरकार महंगाई भत्ता बढ़ा चुकी है. अब जुलाई से दिसंबर महीने के लिए महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का इंतजार है. 


कितना बढ़ेगा डीए!
माना जा रहा था कि महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी. लेकिन बढ़ती महंगाई के मद्देनजर महंगाई भत्ते को 5 फीसदी तक बढ़ाया जा सकता है. केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 39 फीसदी बढ़ाकर किया जा सकता है. महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी से केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन (Salary) में जबरदस्त इजाफा संभव है. आंकड़ों के मुताबिक केंद्र सरकार के इस फैसले का असर 47 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनभोगियों को होगा. 


कितना मिलेगा लाभ!
1. मान लिजिए किसी सरकारी कर्मचारी का बेसिक पे 56,000 रुपये है तो 39 फीसदी के दर से महंगाई भत्ता बढ़ने पर 21,840 रुपये महंगाई भत्ता के तौर पर मिलेगा. यानि हर महीने 2800 रुपये ज्यादा और पूरे वर्ष के हिसाब से फायदा को जोड़ लें तो 21,840*12= 262,080 रुपये मिलेंगे. इसका मतलब है कि सालाना आधार पर पहले के मुकाबले 33,600 रुपए का लाभ.  


2. मान लिजिए किसी कर्मचारी का बेसिक वेतन 18,000 रुपये है तो 34 फीसदी के दर से उसे महंगाई भत्ते के तौर पर 6,120 रुपये मिल रहे हैं. लेकिन महंगाई भत्ता बढ़कर 39 फीसदी हो गया तो 7,020 रुपये महंगाई भत्ते के तौर पर मिलेंगे. यानि पहले जहां 6,120*12= 73,440 रुपये महंगाई भत्ता मिल रहा था वो बढ़ने के बाद 84,240 रुपये मिलेंगे यानि 10,800 रुपये का फायदा.  


ये भी पढ़ें 


Patanjali Group IPOs: पतंजलि ग्रुप की 5 कंपनियों की स्टॉक एक्सचेंज पर होगी लिस्टिंग, बाबा रामदेव करेंगे एलान


Adani Group Stocks: शेयर बाजार में गिरावट, पर अदाणी समूह के सभी शेयर बने रॉकेट!