7th Pay Commission DA Hike in July: केंद सरकार के कर्मचारियों के लिए अगले महीने खुशखबरी मिल सकती है. कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 से 4 फीसदी की बढ़ोतरी की जा सकती है. सरकार कर्मचारियों के डीए में इजाफा करके 45 से 46 फीसदी कर सकता है. अगर अगले महीने में सरकार डीए में इजाफा करने का फैसला लेती है तो कर्मचारियों की सैलरी बढ़कर आएगी. 


अप्रैल महीने के ईआईसीपीआई के आंकड़े जारी हुए हैं, जिसके तहत कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी हो सकती है. रिपोर्ट में कहा गया है कि कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी की जा सकती है. हालांकि अभी मई और जून के आंकड़े आने बाकी है, जिसके आने के बाद स्पष्ट हो जाएगा कि जुलाई में कर्मचारियों का डीए कितना बढ़ेगा. 


इतने कर्मचारियों को मिलेगा लाभ 


मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि अगर 3 फीसदी की बढ़ोतरी की जाती है तो महंगाई भत्ता बढ़कर 45 फीसदी हो जाएगा. हालांकि आंकड़े और स्पष्ट होने पर 4 फीसदी की भी उछाल हो सकती है. यानी कि महंगाई भत्ता बढ़कर 46 फीसदी हो जाएगा. इस बढ़ोतरी का लाभ 48 लाख कर्मचारियों और 69 लाख पेंशनर्स को मिलेगा. 


एआईसीपीआई आंकड़े क्या कहते हैं? 


जनवरी के डाटा के मुताबिक एआईसीपीआई के आंकड़े में 0.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी. वहीं फरवरी के दौरान इसमें गिरावट दर्ज हुई थी और यह 0.1 फीसदी घटकर 132.7 हुआ था. मार्च में 0. 6 पॉइंट का इजाफा हुआ और 133.3 पर पहुंच गया. वहीं अप्रैल के दौरान 0.9 फीसदी एआईसीपीआई प्वॉइंट बढ़कर 134.2 हो चुका है. 


कितना बढ़ जाएगा महंगाई भत्ता 


अगर मई और जून के दौरान भी आईसीपीआई के आंकड़े अच्छे आते हैं तो महंगाई भत्ते में 3 से 4 फीसदी की बढ़ोतरी की संभावना है. ऐसे में 4 फीसदी बढ़ने से डीए 46 फीसदी हो जाएगा. अब अगर किसी कर्मचारी की मंथली सैलरी 18000 रुपये है तो 42 फीसदी डीए के हिसाब से 7560 रुपये महंगाई भत्ता होगा और 46 फीसदी के हिसाब से डीए 8280 रुपये होगा. इसका मतलब है कि हर महीने वेतन में 720 रुपये बढ़ेंगे. 


ये भी पढ़ें 


Pakistan Crisis:...तो दिवालिया हो जाएगा पाकिस्तान? खतरनाक हैं कंगाली के ये 5 निशान!